बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छठे चरण में किसानों का मुद्दा हावी, कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के भाग्य का होगा फैसला - Bihar news

आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह पर निशाना साधा और कहा कि मोतिहारी से कृषि मंत्री होने के बावजूद बिहार के किसान केंद्रीय कृषि मंत्री से काफी नाराज हैं. उन्होंने आज तक किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया है.

डिजाईन इमेज

By

Published : May 11, 2019, 11:48 PM IST

पटना: छठे चरण में बिहार की 8 सीटों पर रविवार को वोट डाले जाएंगे. इनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, वाल्मीकिनगर और वैशाली कुछ ऐसे लोकसभा क्षेत्र हैं जहां किसानों का मुद्दा हमेशा से हावी रहा है. ऐसे में इस बार भी चंपारण के गन्ना किसान हो या वैशाली के किसान, सभी का मुद्दा हावी रहेगा. इस चरण में केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के भाग्य का भी फैसला होगा.

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि वर्तमान सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया है. किसान बदहाल हैं और बहुत नाराज भी हैं. पूर्वे ने केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह पर भी निशाना साधा और कहा कि मोतिहारी से कृषि मंत्री होने के बावजूद बिहार के किसान केंद्रीय कृषि मंत्री से काफी नाराज हैं. उन्होंने आज तक किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया है.

आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष और बीजेपी प्रवक्ता का बयान

बीजेपी ने की कृषि मंत्री के कामों की तारीफ
इस पर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने दावा किया कि जितना वर्तमान सरकार ने किसानों के लिए किया है उतना कभी भी किसी सरकार ने किसानों के लिए नहीं किया. इसका लाभ बीजेपी को मिलेगा और कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के कार्यकाल में हुए कार्य का उन्हें फायदा मिलेगा. राधामोहन सिंह को पूर्वी चंपारण की जनता भारी मतों से जिताएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details