पटना( मसौढ़ी): जिले के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों धान की कटनी के बाद रबी के फसल की बुआई चल रही है. मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न गांव में इन दिनों खेतों में गेहूं की बुआई शुरू हो चुकी है. किसान जल्दी जल्दी खेतों में बुआई करने में जुटे हुए हैं. लेकिन बाजारों में खाद की कालाबाजारी खाद को लेकर किसान काफी परेशान हैं.
पटनाः खाद कि कालाबाजारी से परेशान किसान, ऊंचे दाम पर खरीदने को हैं मजबूर - रबी के फसल की बुआई
प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार ने कहा कि खाद की कोई किल्लत नहीं है. उन्होंने कहा कि खाद अब आधार कार्ड के माध्यम से दिया जाता है और जहां कहीं से भी शिकायत मिलती है उस खाद दुकानदार पर कार्रवाई की जाती है.
ऊंचे दाम पर खाद खरीदने को मजबूर किसान
किसान प्रखंड कृषि कार्यालय में लगातार अपनी शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं. इसके बावजूद बाजारों में उचित मूल्य पर खाद नहीं मिल रहा है. किसानों ने बताया कि खाद का उचित मूल्य 265 रूपये है जबकि बाजार में 330 रुपये में दुकानदार इसे बेच रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत प्रखंड कृषि पदाधिकारी से की गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इससे किसान ऊंचे दाम पर खाद खरीदने को मजबूर हैं.
शिकायत मिलने पर दुकानदार पर की जाती है कार्रवाई
बता दें कि एक तरफ सरकार किसानों की परेशानी को दूर करने में जुटी है वहीं दूसरी तरफ खाद की कालाबाजारी शुरू हो गई है. इसे लेकर किसान परेशान और हताश हैं. इसपर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार ने कहा कि खाद की कोई किल्लत नहीं है. उन्होंने कहा कि खाद अब आधार कार्ड के माध्यम से दिया जाता है और जहां कहीं से भी शिकायत मिलती है उस खाद दुकानदार पर कार्रवाई की जाती है.