बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः हरकतों से बाज नहीं आ रहे किसान, शाम होते ही खेतों में जला रहे पराली

खेतों में पराली जलाने को लेकर सरकार की तमाम प्रतिबंधों के बावजूद खेतों में पराली जलाने से किसान बाज नहीं आ रहे हैं. तस्वीरें पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के बलिहारी गांव की है, जहां शाम होते ही खेतों की पराली में किसान आग लगा दे रहे हैं.

खेतों में जल रही पराली
खेतों में जल रही पराली

By

Published : Apr 25, 2021, 10:54 PM IST

पटनाःमसौढ़ी के ग्रामीण इलाकों में परालीको खेतों में जलाने से किसान बाज नहीं आ रहे हैं. शाम होते ही किसान पराली जलाना शुरू कर देते हैं. खेतों में पराली जलाने से वायु प्रदूषण तो बढ़ता ही है, मिट्टी की उर्वरता भी घट जाती है. बावजूद इसके पराली जलाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः 18-45 साल वाले कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं, वरना नहीं मिलेगा टीका

पराली जलाने से नुकसान
जानकार बताते हैं कि खेतों में पराली जलाने से वायु प्रदूषण का खतरा बढ़ जाता है. साथ ही खेतों कि मिट्टी की उर्वरा शक्ति भी कम हो जाती है. लिहाजा किसानों से बार-बार पराली नहीं जलाने की अपील की जाती है. लेकिनमसौढ़ी के ग्रामीण इलाकों में पराली जलाने का सिलसिला शुरू हो चुका है. ये तस्वीरें मसौढ़ी के खरांट पंचायत के बलिहारी गांव की है, जहां पर शाम होने के बाद किसान खेतों की पराली में आग लगा देते हैं.

इसे भी पढ़ेंः पटनाः मसौढ़ी में 68 नए मामले आए सामने, 70 की रिपोर्ट नेगेटिव

पराली जलाने पर सरकार सख्त
बता दें कि खेतों में पराली जलाने को लेकर सरकार भी काफी सख्त है. इस पर प्रतिबंध भी लगाया गया है. नियम है कि ऐसा करने वाले किसानों को दंडित करते हुए सरकार के सभी योजनाओं से 3 सालों तक वंचित कर दिया जाएगा. लेकिन बावजूद किसान इसकी सुध नहीं ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details