किसान सलाहकार की हड़ताल समाप्त पटनाःबिहार के पटना में किसान सलाहकार की हड़ताल (Farmer advisor strike in Patna) समाप्त हो गई है. कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार के आश्वासन पर किसान सलाहकर अपने -अपने जिले में लौट गए. 5 जून से लगातार किसान सलाहकार जन सेवक पद पर नियोजित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. हाल के दिनों में पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज भी किया था. किसान सलाहकार की हड़ताल पर चले जाने से कृषि विभाग का कार्य ठप हो गया था.
यह भी पढ़ेंःFarmer Advisor protest: विधानसभा घेराव के लिए पटना की सड़कों पर उतरे किसान सलाहकार, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
किसानों को मदद की जरूरतः बुधवार को कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार के आवास पर बड़ी संख्या में किसान सलाहकार को बुलाया गया. कृषि मंत्री ने उनसे बातचीत की उसके बाद किसान सलाहकार ने हड़ताल से वापस आने की बात कही है. इस दौरान मंत्री ने कहा कि सभी को अपनी मांग को लेकर आवाज उठाने का हक है. जो मांग है उसपर सरकार भी विचार करेगी. बिहार में सुखार की स्थिति बनी हुई है. किसानों को सरकार मदद करना चाहती है.
"किसान सलाकार की मांग को सीएम नीतीश कुमार के समक्ष रखा जाएगा. इसके लिए बात की जाएगी, जो भी मांग है उसपर विचार किया जाएगा. बातचीत के बाद सभी किसान सलाकार अपने काम पर लौट गए हैं. अभी किसानों को इनकी जरूरत है. किसान सलाहकार ने हमारी बात मानी है. हड़ताल खत्म हो गई है."-सर्वजीत कुमार, कृषि मंत्री, बिहार सरकार
'हमलोग काम पर लौट गए':किसान सलाहकार मंटू कुमार का कहना है कि मंत्री पर हमलोगों को विश्वास है. हम लोगों की बात हुई है. मंत्री जी ने साफ-साफ कह दिया है. फिलहाल जो बिहार में हालात हैं, किसान को हमारी सहायता की जरूरत है. सरकार की योजनाओं को हम लोग लागू करवाने में सरकार का भी मदद करते हैं.. निश्चित तौर पर हमलोग काम पर लौट गए हैं.
"मांग को लेकर मंत्री जी बातचीत हुई है. उम्मीद है कि सरकार हमारी मांग को मानेगी. फिलहाल हम लोग हड़ताल से वापस लौटे हैं. किसान को जो डीजल अनुदान देना है, इसको लेकर हम लोग पंचायत में जाकर काम करेंगे."-मंटू कुमार, किसान सलाहकार
5 जून से हड़ताल पर थेः आपको बता दे कि बिहार में हर पंचायत में एक किसान सलाहकार हैं, जो किसानों को सरकारी योजनाओं में लाभ दिलवाने का काम करता है. पिछले 5 जून 2023 से किसान सलाहकार अपनी मांग को लेकर हड़ताल पर थे, लेकिन आज कृषि मंत्री से उनकी वार्ता हुई है. किसान सलाहकार मान गए हैं. उनका कहना है कि अब हम लोग काम पर लौट आए हैं.