पटना:भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह (Bhojpuri Queen Akshara Singh) इन दिनों अपने लेटेस्ट सॉन्ग को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस का सॉन्ग रिलीज होने के बाद से काफी धमाल मचा रहा है. अक्षरा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं वो अपने फैंस के लिए लेटेस्ट अपडेट शेयर करती रहती हैं. इस बार अक्षरा ने सिंगापुर जाते हुए एयरपोर्ट से कुछ फोटोज और वीडियो शेयर किया है. एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर उनके फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं साथ ही मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. 3 घंटे में उनके इस पोस्ट को 9 हजार से भी ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है.
Bhojpuri News: सिंगापुर के लिए रवाना हुई अक्षरा, सोशल मीडिया यूजर्स ने पूछा 'पावर स्टार पवन कहां हैं' - Bhojpuri News
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Bhojpuri Actress Akshara Singh) के फैंस उनके दीवाने हैं. वो उनके हर एक पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो सिंगापुर जाती नजर आ रही हैं. उनके इस पोस्ट पर फैंस के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...
अक्षरा के पोस्ट पर फनी कमेंट्स:अक्षरा के सिंगापुर वाले पोस्ट फैंस जमकर लाइक और कमेंट की बौछार कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में एक्ट्रेस से पूछा 'पवन भैया कहां हैं', दूसरे ने लिखा 'गुटखा-तम्बाकु राख लिया ना क्योंकि वहा नहीं मिलता है', एक ने तो अक्षरा से वहां का समय ही पूछ लिया. एक ने बोला 'पावार स्टार के पास', इसके साथ ही एक्ट्रेस के पोस्ट पर इमोजीज की भी जमकर बौछार हो रही है. कई यूजर्स उनकी खूबसूरती की भी तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने अपना एयरपोर्ट लुक काफी सिंपल रखा है. एक्ट्रेस ने ब्लैक और व्हाइट कलर के जेब्रा प्रिंट प्लाजो के साथ ब्लैक शर्ट पहना है. जिसमें वो काफी अमेजिंग लग रही हैं.
अक्षरा के सॉन्ग को मिले दो मिलियन व्यूज:बता दें कि अक्षरा का लेटेस्ट सॉन्ग बिल्लो रानी दो पहले रिलीज हो गया है. इस सॉन्ग में एक्ट्रेस की कातिलाना अदाएं कहर ढा रही है. रिलीज होने के दो दिन के अंदर ही सॉन्ग पर दो मिलियन से ज्यादा व्यूज और 52 लाक्स देखने को मिल रहे हैं. फैंस के सॉन्ग काफी पसंद आ रहा है. वहीं सॉन्ग में अक्षरा के मूव्स काफी बेहतरीन है. इस सॉन्ग को सारेगामा हम भोजपुरी ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया है. सॉन्ग को खुद ही अक्षरा ने अपनी आवाज दी है.