बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CRICKET WORLD CUP में भारत के मैच को लेकर प्रशंसकों में खासा उत्साह

भारत को पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है. भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर देशवासियों में उत्साह है कि टीम इस बार अच्छा परफॉर्म करेगी.

क्रिकेट प्रशंसक

By

Published : Jun 4, 2019, 11:01 PM IST

पटना:क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है. बुधवार को भारत अपना पहला मैच खेलने वाला है. भारतीय क्रिकेट टीम के मैच को लेकर देशभर के प्रशंसक काफी उत्साहित हैं. राजधानी पटना स्थित वीर कुंवर सिंह क्रिकेट अकादमी के युवा क्रिकेटरों में भी भारत के मैच को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

मालूम हो कि भारत को पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है. इस मैच को लेकर देशभर में उत्साह है. युवा क्रिकेटरों का कहना है कि टीम अच्छा परफॉर्म करेगी. युवाओं में मैच देखने को लेकर काफी बेसब्री है.

क्रिकेट प्रशंसक

'धोनी होंगे की-फैक्टर'
स्टेडियम में मौजूद युवा क्रिकेटरों ने कहा कि वे छुट्टी लेकर दिनभर मैच देखेंगे. कुछ क्रिकेटरों ने कहा कि एमएस धोनी मैच के की-फैक्टर होंगे. तो वहीं, कुछ प्रशंसकों का मानना है कि कप्तान विराट कोहली मैच में विनिंग पारी खेलेंगे. नवोदित क्रिकेटरों ने यह भी कहा कि शुरुआत के ओवर में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की जोड़ी कमाल करेगी.

इंडिया के लिए चीयर करते प्रशंसक

'भारत मैच जीतेगा'
क्रिकेटर भारत के मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं. ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते हुए उन्होंने भारत की जीत का दावा किया और जोश में इंडिया-इंडिया के नारे भी लगाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details