पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Cm Nitish Kumar) के जनता दरबार (Janta Darbar) के बाहर बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे हैं. जहां एक बार फिर मुजफ्फरपुर की खुशी की बरामदगी को लेकर सीएम से मुलाकात के लिए उनका पूरा परिवार पहुंचा है. लेकिन मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं होने पर परिवार के सभी सदस्य जनता दरबार के बाहर अनशन पर बैठ गए.
ये भी पढ़ेंः'सर, मेरा बेटा NDA का नेता था, मेरी आंखों के सामने गोली से मार दिया...बोला था चुनाव लड़ूंगा'
दरअसल जनता दरबार के शुरू में भी खुशी की बरामदगी के लिए पूरा परिवार मुख्यमंत्री से गुहार लगाने पहुंचा था. आज एक बार फिर से पूरा परिवार मुख्यमंत्री से मिलने के लिए अनशन पर बैठ गया है. ढाई महीने रजिस्ट्रेशन को हो चुका है. लेकिन अभी तक जनता दरबार के लिए बुलावा नहीं आया है. फरवरी में खुशी का अपहरण हुआ था. अभी तक बरामदगी नहीं हो सकी है. पिता राजन साह का कहना है कि अगर अनशन पर से उठाने की कोशिश की जाएगी तो हम लोग गंगा में डूबकर आत्महत्या कर लेंगे.
5 वर्षीय खुशी जिसका फरवरी में अपहरण हो गया था. मुजफ्फरपुर में उसकी मां मेनका देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. जनता दरबार के बाहर आज एक बार फिर से खुशी की सकुशल बरामदगी के लिए अपने तीन बच्चों और पति के साथ अनशन पर बैठी हैं. खुशी की मां का कहना है कि जब तक मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया जाएगा अनशन जारी रहेगा.