पटना: बिहार सहित पूरे देश में नए-नए तरीकों को इजाद कर साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) और जालसाज आम इंसान के पैसे की निकासी लगातार कर रहे हैं. राजधानी पटना के गर्दनीबाग निवासी महिला सोनप्रभा देवी के खाते से अवैध निकासी (Illegal Withdrawal) की गई है. पीड़ित महिला का खाता कोतवाली थाना अंतर्गत केनरा बैंक में है. जिसमें से 5 लाख 35 हजार की अवैध निकासी की गई है.
यह भी पढ़ें -Cyber Crime: साइबर अपराधियों ने चेक क्लोन कर पटना कॉलेज के खाते से उड़ाए 62 लाख 80 हजार रुपये
बताया जा रहा है कि महिला जब अपना पैसा निकालने के लिए बैंक गई तो उनके खाते से निकासी होने की सूचना बैंक के द्वारा उन्हें दी गई. जिसके बाद महिला ने खाते से अवैध तरीके से निकाली गई राशि की शिकायत को लेकर कोतवाली थाना में कंप्लेंट दर्ज करवाया है.
साइबर अपराध होने पर करें शिकायत पंकज शास्त्र का कहना है कि उन्होंने अपने खाते के संबंध में किसी को भी कुछ जानकारी नहीं दी है. इसके बावजूद भी उनके पैसे की निकासी कर ली गई है. लेकिन पैसे की निकासी का मैसेज उनके मोबाइल पर नहीं आया है. संभावना जताई जा रही है कि साइबर अपराधियों के द्वारा उनके मोबाइल फोन को हैक कर उनके सारे पैसे की निकासी की गई है.
हालांकि, किस माध्यम से पैसे की निकासी की गई है यह अभी तक पता नहीं चल पाया है. महिला के द्वारा कोतवाली थाने में पैसे निकासी को लेकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. पूरे मामले में की जांच में पुलिस जुट गई है.
पटना पुलिस ने बताया कि 'पीड़ित महिला ने अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ आवेदन दिया है. जिसके बाद मामला दर्ज कर साइबर क्राइम सेल को सूचना दी गई, इसके बाद जांच की जा रही है. फिलहाल जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि ये घटना साइबर अपराधियों का है या अन्य किसी अपने आदमी का.'
बिहार में लॉकडाउन के बाद से लगातार साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहे हैं. साइबर क्राइम को लेकर हम लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इस बारे में ईटीवी भारत से बात करते हुए आर्थिक अपराध इकाई के एसपी प्राणतोष दास ने अहम जानकारी देते हुए बताया था कि सोशल मीडिया या साइट्स पर हुए साइबर क्राइम के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया है. साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर- 155260 और बच्चों के साथ हुए साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर-1098 पर संपर्क कर सकते हैं. साथ ही @cyberdostट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर आप अपनी कंप्लेन दर्ज करा सकते हैं.
यह भी पढ़ें -Cyber Crime: ऑक्सीजन और दवा के नाम पर ठगने वालों पर EOU की कार्रवाई, 31 गिरफ्तार