बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Cyber Fraud in Danapur: क्रेडिट कार्ड की डिटेल जानकारी के लिए युवक ने किया फोन, साइबर ठगों ने खाता किया साफ

बिहार में साइबर अपराधी ठगी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. दानापुर थाना क्षेत्र के न्यू गोसाई टोला निवासी राहुल कुमार के क्रेडिट कार्ड से साइबर ठगों ने अवैध ट्रांजेक्शन किया ( Fake transaction from credit card in Danapur ) है. पढ़ें पूरी खबर..

Cyber Fraud in Danapur
Cyber Fraud in Danapur

By

Published : Jan 10, 2022, 9:52 AM IST

Updated : Jan 10, 2022, 4:53 PM IST

पटना:ऑनलाइन पेमेंट से लेकर शॉपिंग तक करने के फायदे तो बहुत हैं. लेकिन इसके साथ-साथ कई नुकसान भी ग्राहकों को झेलना पड़ता है. बिहार सहित पूरे देश में साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud In Bihar) के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. नए-नए तरीके इजाद कर साइबर अपराधी जनता की गाढ़ी कमाई को लूट रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के न्यू गोसाई टोला से आया है. यहां साइबर अपराधियों ने क्रेडिट कार्ड से अवैध ट्रांजेक्शन कर लिया.

यह भी पढ़ें -बेटी की शादी के लिए बचाकर रखे थे पैसे, साइबर अपराधियों ने एक झटके में किए गायब

दरअसल, न्यू गोसाई टोला निवासी राहुल कुमार को साइबर अपराधियों ने अपना शिकार बनाया है. राहुल कुमार के क्रेडिट कार्ड से 20 हजार चार सौ रूपये का अवैध रूप से ट्रंजेक्शन किया गया है. इस संबंध में पीड़ित राहुल ने स्थानीय थाना मे अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है. प्राथामिकी दर्ज होने के बाद पटना पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

साइबर एक्सपर्ट की राय

पीड़ित राहुल कुमार ने लिखित शिकायत में बताया है कि दो दिन पहले मोबाइल फोन कॉल पर क्रेडिट कार्ड के बारे में डिटेल जानकारी ली थी. जिसके थोड़ी देर के बाद मोबाइल मैसेज आया कि आपके खाते से 20,400 रुपये ट्रांजेक्शन कर लिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित ने अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ आवेदन दिया है. जिसके बाद मामला दर्ज कर साइबर क्राइम सेल को सूचना दी गई, इसके बाद जांच की जा रही है.

ऐसे करें बचाव

फोन करके मांगते हैं निजी जानकारी
साइबर ठग नित ठगी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. ऐसे में अब साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड पर कई तरह के ऑफर का झांसा देकर लोगों को शिकार बनाना शुरू कर दिया है. ऐसे में ठगी से बचने के लिए सतर्क रहें. आइए जानते हैं कि साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों का इस पर क्या कहना है.

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट ने बताया कि ठगों के झांसे में आकर जब कोई भी व्यक्ति फेक फेसबुक पेज पर ऑनलाइन कार्ड के लिए अप्लाई करता है या फिर कार्ड पाने के लिए दिए गए नंबर पर कॉल करता है तो उसके पास ठगों के द्वारा एक नए नंबर से कॉल किया जाता है. कॉल करने वाला व्यक्ति खुद को बैंक का प्रतिनिधि बताकर क्रेडिट कार्ड देने और इसके साथ ही विभिन्न तरह के स्कीम के बारे में जानकारी देता है. इसके साथ ही क्रेडिट कार्ड पाने के लिए व्यक्ति को उसकी तमाम निजी जानकारी व्हाट्सएप के जरिए भेजने को कहा जाता है. जिसमें उस व्यक्ति का आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य दस्तावेज की फोटो मंगवाई जाती है.

बिहार में लगातार साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहे हैं. साइबर क्राइम को लेकर हम लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इस बारे में ईटीवी भारत से बात करते हुए आर्थिक अपराध इकाई के एसपी प्राणतोष दास ने अहम जानकारी देते हुए बताया था कि सोशल मीडिया या साइट्स पर हुए साइबर क्राइम के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया है. साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर- 155260 और बच्चों के साथ हुए साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर-1098 पर संपर्क कर सकते है. साथ ही @cyberdost ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर आप अपनी कंप्लेन दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा साइबर फ्रॉड की वेबसाइट :https//cybercrime.gov.in पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

यह भी पढ़ें -भागलपुर से साइबर ठग साकेत गिरफ्तार, UP में लगाया था 92 लाख का चूना

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 10, 2022, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details