पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) की खगौल पुलिस (Khagaul Police) ने 4 मुन्ना भाई को गिरफ्तार कियाहै. ये लोग दूसरों की जगह परीक्षा (Examination) दे रहे थे. हालांकि इस दौरान एक फर्जी परीक्षार्थी (fake Examinees) भागने में सफल रहा है. सभी से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: पटना में 'गंदा धंधा', वाट्सएप पर फोटो, 6 हजार में होती थी डील
दरअसल, दानापुर अनुमंडल अंतर्गत के खगौल रोड में आयोजित एमटीएस भर्ती परीक्षा (MTS Recruitment Exam) चल रही थी. जहां दूसरे कैंडिडेट की जगह पर बैठकर ये लोग एमटीएस का परीक्षा दे रहे थे. पुलिस ने परीक्षा हॉल से इन 4 फर्जी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि एक अन्य आरोपी कुंदन कुमार परीक्षा केंद्र से भागने में सफल रहा. गिरफ्तार किए गए फर्जी परीक्षार्थीयों में दो सॉल्वर और एक कैंडिडेट के साथ एक सेंटर स्टाफ भी शामिल है.