पटना: मकर संक्रांति पर्व को लेकर पटना के ग्रामीण इलाकों में वृहद पैमाने पर मेला का आयोजन किया जाता है. जो इन दिनों आसपास के दर्जनों गांव के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ रहा है.
बता दें कि मकर संक्रांति पर्व को लेकर पांच दिवसीय मेला का आयोजन किया जाता है. मसौढ़ी अनुमंडल के पुनपुन नदी तट पर राजघाट नवादा में प्रत्येक वर्ष मकर संक्रांति के मौके पर मेले का आयोजन किया जाता है. जहां खाने पीने के अलावा झूला और कई तरह के व्यंजन की बिक्री होती है.