बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के पाटलिपुत्र से किडनैप कामेश राम सकुशल बरामद, पुलिस ने 6 किडनैपर्स को दबोचा - Six Kidnappers Arrested In Patna

Patna Crime News पाटलिपुत्र के एक फैक्ट्री मालिक के भाई कामेश राम को अगवा किया गया था. 50 लाख की फिरौती मांगी गयी (kidnapping In Patna) थी. जिसे सकुशल बाढ़ थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने 6 किडनैपर्स भी गिरफ्तार किए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

किडनैप कामेश राम सकुशल बरामद
किडनैप कामेश राम सकुशल बरामद

By

Published : Dec 3, 2022, 4:20 PM IST

Updated : Dec 3, 2022, 9:45 PM IST

पटना: राजधानी पटना की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक किडनैंप युवक कामेश राम को सकुशल बरामद कर (Kidnapped Youth Recovered In Patna) लिया. साथ ही 6 किडनैपर्स भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (Patna SSP Manavjit Singh Dhillon) ने बताया कि एक फैक्ट्री मालिक के भाई कामेश राम को फिरौती के लिए अगवा किया गया था. किडनैपर्स ने 50 लाख की फिरौती मांगी थी. अनुसंधान के क्रम में अगवा युवक को बाढ़ थाना क्षेत्र से बरामद किया गया. इस अपहरण कांड में सोनू-मोनू गिरोह की संलिप्तता सामने आई है.

यह भी पढ़ें:STF ने इस वर्ष अब तक 50 नक्सली और 233 मोस्ट वांटेड अपराधियों को किया गिरफ्तार

पटना से किडनैप कामेश राम सकुशल बरामद

पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया से हुआ था अपहरण: जानकारी के मुताबिक पिछले 1 दिसंबर को कारोबारी कामेश राम का पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया से अपहरण कर लिया गया था. जांच में जुटी पटना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही अपहरण मामले का भंडाफोड़ करते हुए बैग कारोबारी कामेश राम को बाढ़ थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया. कारोबारी के परिजनों से 50 लाख की फिरौती मांगी गयी थी. इस अपहरण कांड को सोनू-मोनू गिराह ने अंजाम दिया था. अपहरण में शामिल गिरोह के छह सदस्यों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही घटना में स्कॉर्पियो सहित हथियार और कारतूस भी जप्त किए गए.

बकाया रुपयों को लेकर कारोबारी का अपहरण:पटना एसएसपी की माने तो अपहरण की साजिश परशुराम कुमार नाम के शख्स ने रची थी. जिसका ग्यारह लाख रुपया कामेश राम पर बकाया था. बकाया रुपये वापस नहीं मिलने से नाराज परशुराम ने कामेश को अगवा करने के लिए सोनू-मोनू गिरोह को सुपारी दे दी. जिसके बाद गिरोह के सदस्यों ने कामेश को पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया से उठा लिया. मामले की शिकायत मिलते ही पटना पुलिस एक्टिव मोड में आ गयी.

फिरौती के लिए बार-बार मिल रही थी धमकी:एसएसपी ने आगे बताया कि किडनैपर्स लगातार कारोबारी की हत्या की धमकी दे रहे थे. लेकिन पुलिस ने सफलापूर्वक अपहरण के इस मामले का उद्भेदन करते हुए कारोबारी को सकुशल बरामद कर लिया. उन्होंने सोनू-मोनू गिरोह के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस गिरोह ने ही बाढ़ कोर्ट परिसर में हत्या कर खलबली मचा दी थी. अपहरण मामले में गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार (Six Kidnappers Arrested In Patna) किया गया है.

यह भी पढ़ें:खुलासा : डेढ़ करोड़ के लिए पटना में मुखिया पति की हुई थी हत्या

आर्मी जवान का पिस्टल कांड में इस्तेमाल:पटना एसएसपी ने बताया कि पूर्व में सोनू-मोनू गिरोह के मोनू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. लेकिन सोनू लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था. इस अपहरण कांड में सोनू सहित 6 की गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से अपहरण के दौरान उपयोग किए गए सरकारी पिस्टल और एक स्कॉर्पियो को भी बरामद किया गया है. पिस्टल कश्मीर से निर्गत हुए किसी आर्मी जवान का है. जिसका लाइसेंस निरस्त करने के लिए कश्मीर जिला प्रशासन को पटना पुलिस द्वारा पत्र लिखा जाएगा.

"फिरौती हेतु अपहरण का एक मामला हुआ था. जिसमें पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया में एक बैग बनाने वाले फैक्ट्री मालिक के भाई को 6 अज्ञात लोग उठाकर ले गए थे. उसके बाद 50 लाख की फिरौती मांगी गयी. पाटलिपुत्र थाने में शिकायत मिलते ही फैक्ट्री मालिक से संपर्क कर उसके भाई का फोटो लिए गए. इसके बाद घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया. मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गयी. जांच में पता चला कि बाढ़ की तरफ अपराधी भागे हैं. जिसके बाद गंभीरता से मामले की छानबीन की गयी और अगवा कामेश राम को सकुशल बरामद किया गया"- मानवजीत सिंह ढिल्लो, एसएसपी, पटना

Last Updated : Dec 3, 2022, 9:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details