पटना: बिहार में शराबबंदी (Liquor Prohibition Law in Bihar) के बावजूद शराब तस्करी पर रोक नहीं लग पा रही है. शराब पकड़ने के लिए राज्य की पूरी पुलिस लगी हुई है. शराब ढूंढने के लिए खोजी कुत्ते ट्रेंड करवाकर मंगाए गए हैं. सरकार ड्रोन उड़ा के शराब के ठिकाने तलाश रही है लेकिन फिर भी शराब का काला कारोबार जारी है. सरकार की ओर से अब शराब के अड्डों को तलाशने के लिए हेलीकॉप्टर भी उड़वाया जा रहा है. बिहार में अब पुलिस और उत्पाद विभाग के अधिकारी हेलीकॉप्टर से शराब तस्करों पर निगरानी (Helicopter Surveillance On Liquor Smugglers) रखेंगे.
ये भी पढ़ें:हेलीकॉप्टर से डिटेक्ट होंगे शराब माफिया? 'उड़न खटोला निगरानी' पर BJP ने उठाए सवाल.. CM नीतीश को दे दी बड़ी सलाह
पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ दास ने कहा कि शराबबंदी कानून को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) जो लगातार नए नए अविष्कार कर रहे हैं, उससे बिहार और बिहार सरकार का देश भर में साख गिर रही है. हेलीकॉप्टर से शराब ढूंढने में जितने पैसे नीतीश कुमार द्वारा लगाए जा रहे हैं, उन्हीं पैसों को शिक्षा या स्वास्थ्य में लगाया जाता तो बिहार विकसित राज्य बन सकता है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के समय हमने देखा है कि एंबुलेंस के बिना कितने लोगों को जान गंवानी पड़ी है. इन्हीं पैसों से बिहार में एंबुलेंस की व्यवस्था हो सकती थी.
अमिताभ दास ने कहा कि बिहार के बगल में नेपाल है. जहां से धड़ल्ले से बिहार में शराब पहुंच रही है. इसके अलावा झारखंड, बंगाल और यूपी के माध्यम से भी शराब पहुंच रही है. पुलिस को तरह तरह के कामों में लगाया गया है. ऐसे में शराबबंदी कानून सख्ती से पालन हो पाना संभव नहीं है. बिहार पुलिस में पुलिस बल की भी काफी कमी है. नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि बिहार में शराबबंदी के अलावा कोई और मुद्दा बचा ही नहीं है.
वे कहते हैं कि बिहार के शेल्टर होम से लगातार तरह-तरह की खबरें आ रही हैं. जब बिहार की बच्चियां सुरक्षित नहीं है तो आम बात करना ही मुनासिब नहीं होगा. साथ ही वे कहते हैं कि सरकार के मंत्री के भाई के स्कूल में बड़ी मात्रा में शराब मिलने पर सिर्फ वहां के चौकीदार पर कार्रवाई कर छोड़ दिया गया है. मुझे तो लगता है कि शराबियों को पकड़ने के लिए जल्द ही नीतीश कुमार हर चौक चौराहों पर अग्नि मिसाइल तैनात करेंगे.
ये भी पढ़ें:हेलीकॉप्टर से शराब तस्करों पर निगरानी का फैसला: विपक्ष ने बताया फिजूलखर्ची, कहा- शराबबंदी के नाम पर नौटंकी कर रही सरकार
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP