पटना:पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि की पार्टी राष्ट्रीय शोषित समाज दल का विस्तार (Expansion Of Rashtriya Shoshit Samaj Dal) किया गया. मंगलवार को संगठन का विस्तार करते हुए मनीष कुमार गिरी को राष्ट्रीय सचिव और अजय कुमार गिरी को युवा का महासचिव मनोनीत किया गया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि ने दोनों युवा नेताओं को पदभार ग्रहण करने का पत्र सौंपा.
ये भी पढ़ें:पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने नई पार्टी बनाने का किया ऐलान, बोले- लालू-नीतीश से ऊब चुकी है जनता
पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि (Former Union Minister Nagmani) ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में जनता वर्तमान राजनीतिक दलों से उब गई है. जदयू और राजद जैसी पार्टियां हैं. जिसमें से जनता को चुनना होता है कि कौन-कौन खराब राजनीतिक दल है. ऐसे में वह अपनी पार्टी के माध्यम से प्रदेश को राजनीति में एक नया विकल्प देने का प्रयास कर रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2 फरवरी को जगदेव प्रसाद की जयंती के मौके पर पार्टी भव्य कार्यक्रम करेगी और तब तक संगठन का विस्तार किया जा रहा है.
2 फरवरी के बाद पार्टी प्रदेश भर में अपना प्रोग्राम करेगी और लोगों को अधिक से अधिक पार्टी से जोड़ने का काम करेगी. लोगों को पार्टी यह बताएगी कि प्रदेश में एक नया राजनीतिक विकल्प है और यह बाकी सब से बेहतर हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को लेकर नीतीश सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ शराबबंदी का ढ़ोल पीट रहे हैं. उनके लिए मुद्दा सिर्फ शराबबंदी ही बच गया है. प्रदेश में शराबबंदी की हकीकत को सभी जानते हैं. पहले दुकान पर शराब मिलता था और अब होम डिलीवरी हो रहा है.