बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जगदानंद से मुलाकात के बाद बोले रघुवंश- हमारे बीच कोई मतभेद नहीं, BJP को हराना एक मात्र लक्ष्य - Raghuvansh Prasad Singh

रघुवंश प्रसाद सिंह ने जगदानंद सिंह से मनमुटाव की खबरों को सिरे से नकार दिया. उन्होंने कहा कि वह पार्टी में अपनी बातों को लेकर आवाज उठाते रहे हैं और पार्टी उनकी बातों पर ध्यान दे रही है.

रघुवंश प्रसाद सिंह
रघुवंश प्रसाद सिंह

By

Published : Jan 31, 2020, 3:26 PM IST

Updated : Jan 31, 2020, 3:34 PM IST

पटना: आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से मुलाकात की. दफ्तर में लालू यादव के कमरे में इन दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई. मुलाकात के बाद वो अपनी मांगों को लेकर काफी संतुष्ट दिखे. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने मेरी बातों को सुना और उसे जल्द लागू करने का आश्वासन दिया है.

बूथ लेवल पर संघर्ष समिति बनाने का फैसला
ईटीवी भारत से खास बातचीत में आरजेडी उपाध्यक्ष ने कहा कि बूथ लेवल पर संघर्ष समिति बनाने का फैसला हुआ है. ताकि जो सबसे पिछड़े लोग हैं, उन्हें सरकारी मदद मुहैया कराई जा सके. उन्होंने कहा कि इन सभी मांगों को लेकर समिति ब्लाक और पंचायत स्तर पर लड़ाई शुरू किया जाएगा. वहीं, उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर जिला कमेटी और प्रदेश कमेटी का गठन हो जाएगा.

रघुवंश प्रसाद सिंह से खास बातचीत

जगदानंद सिंह से मनमुटाव को नकारा
वहीं, रघुवंश प्रसाद सिंह ने जगदानंद सिंह से मनमुटाव की खबरों को सिरे से नकार दिया. उन्होंने कहा कि वह पार्टी में अपनी बातों को लेकर आवाज उठाते रहे हैं और पार्टी उनकी बातों पर ध्यान दे रही है. वहीं, लालू यादव से मुलाकात करने को लेकर उन्होंने कहा कि उनका स्वास्थ्य सही नहीं है, काफी दिन मिले हो गए हैं इसीलिए उनका हालचाल जानने जा रहे हैं.

बता दें कि जब से जगदानंद सिंह आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष बने हैं, उसके बाद से लगातार रघुवंश प्रसाद सिंह जगदानंद सिंह के कार्य और उनकी नीतियों के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं. साथ ही लगातार खुलकर पार्टी कार्यालय में हो रहे बदलाव के विरोध में आवाज उठाते रहे हैं.

Last Updated : Jan 31, 2020, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details