पटना: मशहूर भोजपुरी गायिका देवी बहुत जल्द शादी करने वाली हैं. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में देवी ने ये खुलासा किया. इसके साथ-साथ ईटीवी भारत आपको देवी के होने वाले पति से भी मिलवा रहा है. देवी और उनके होने वाले पति दोनों ने ईटीवी भारत से अपने- अपने विचार साझा किए हैं.
देवी बिहार समेत देशभर में अपनी भोजपुरी गीतों के लिए लोगों की सबसे पसंदीदा गायिकाओं में से एक हैं. देवी के गाए हुए गीतों के एल्बम न सिर्फ बिहार, उत्तर प्रदेश बल्कि कई राज्यों में लोग खूब पसंद कर रहे हैं. जल्द ही देवी के दो नए एल्बम लांच होने वाले हैं. इसके बारे में जानकारी देते हुए देवी ने कहा लोगों को मेरे नए एल्बम लोगों को जरूर पसंद आएंगे. उन्होंने दोनों एल्बम के गीतों को गाकर सुनाया.
अपने नए एल्बम के बारे में बताती देवी कौन हैं देवी के होने वाले पति...
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए देवी ने अपने होने वाले पति से मुलाकात करवायी. देवी ब्राजील के एक युवक से शादी करने वाली हैं. देवी के होने वाले पति का नाम फैब है. वो एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं, जो इंडिया में भी जल्द व्यापार शुरू करने जा रही है.
देवी और उनके पति फैब से खास बातचीत भोजपुरी के दीवाने हैं फैब...
देवी और फैब ने बातचीत के दौरान जमकर हंसी-मजाक भी किया. इस दौरान फैब ने बताया कि वो देवी से इंग्लिश में बातें करते हैं. तो देवी भी तुरंग बोल पड़ी मैं फैब को जल्द से जल्द भोजपुरी सिखा दूंगी. वहीं, फैब ने बातों-बातों में जिक्र किया कि उन्हें भोजपुरी अच्छी लगती है.
भोजपुरी का अपना महत्व है- देवी कब करेंगे शादी...
देवी और फैब ने ईटीवी भारत का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वो दोनों क्रिसमस के बाद किसी अच्छे दिन विवाह के बंधन में बनेंगे. फैब ने यह भी कहा कि वे हिंदी नहीं जानते, लेकिन बहुत जल्द हिंदी सीखने की कोशिश करेंगे.