बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिर्फ सरकार से स्वच्छता रैंकिंग में सुधार की उम्मीद बेमानी, लोगों को निभानी पड़ेगी भूमिका- संजय मिश्रा - स्वच्छता सर्वेक्षण में पटना की रैंकिंग

अभिनेता संजय मिश्रा ने कहा कि सरकार से रैंकिंग में सुधार की उम्मीद बेमानी है. यह सरकार और जनता की साझा जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि अगले सर्वेक्षण में पटना की रैंकिंग नीचे रहे या बेहतर हो. दोनों स्थिति में जनता ही जिम्मेदार होगी.

संजय मिश्रा
संजय मिश्रा

By

Published : Oct 25, 2020, 5:22 PM IST

पटना: स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में पटना बेहतर कर सके इसके लिए पटना नगर निगम बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा को निगम का ब्रांड एंबेसडर बनाया है. संजय मिश्रा लगातार लोगों के बीच सफाई व्यवस्था को सुदृढ रखने के लिए लोगों को जागरूक करने में लगे हुए हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में संजय मिश्रा ने कहा कि यदि लोग जागरूक हो जाएं तो पटना सचमुच में स्वच्छ हो जाएगा. इसके लिए हमने अभियान भी शुरू कर दिया है और लोगों का रिस्पांस भी मिल रहा है.

पटनावासियों को जागरूक कर रहे संजय मिश्रा
2021 के स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में पटना शहर की स्थिति में सुधार आए इसके लिए निगम बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा का सहारा लिया है. संजय मिश्रा पटना पहुंचकर लगातार लोगों के बीच जाकर सफाई अभियान को लेकर उन्हें जागरूक करने में लगे हुए हैं. साथ ही नाटक के जरिए लोगों को जागरूक करने में लगे हुए हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में संजय मिश्रा ने कहा कि हम इसे चुनौती नहीं मानते हैं बल्कि अपना कार्य मानते हैं, क्योंकि शहर को साफ रखना, घर को साफ रखना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है. संजय मिश्रा ने कहा कि किसी भी शहर को साफ रखने की जिम्मेदारी सिर्फ निगम की नहीं होती है बल्कि अपनी भी जिम्मेदारी बनती है. 2019 में स्वच्छता सर्वेक्षण में पटना की रैंकिंग सबसे नीचे थी. सफाई लोगों की आदत में आ जाएगी तो रैंकिंग भी सुधर जाएगी. उन्होंने कहा कि लोग सफाई को अपनी आदत में शामिल कर लेंगे तो रैंकिंग भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

अभिनेता संजय मिश्रा से ईटीवी भारत की खास बातचीत

'सफाई को आदत में करें शामिल'
संजय मिश्रा ने कहा कि सड़क पर चलते हुए कुछ खा रहे हैं कि उसका रेपर कभी भी नहीं फेंक देंगे, बल्कि कूड़े के डब्बे में ही डालेंगे. यदि डब्बा नहीं है तो रेपर को अपने साथ घर ले जाएं, घर में डस्टबिन में डालेंगे, सुबह फेंका जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह सुबह उठने पर ब्रश करने की आदत डाली गई है, उसी तरह सफाई को लेकर भी माता-पिता को बच्चों में आदत डालनी चाहिए.

'दिनचर्या में शामिल करें सफाई'
मिश्रा ने कहा कि वह सफाई को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश से 2 दिनों के लिए पटना आए थे. फिर नगर निगम का साथ मिला. इस तरह की पहल पहली बार हुई है. उन्होंने कहा कि पटना मेरा भी शहर है. मेरा जन्म यहां ही हुआ है. हम लोगों को थोड़ा बहुत भी जागरूक कर दें, तो शहर जरूर साफ दिखेगा. उन्होंने कहा कि सफाई अभियान नहीं है, इसे लोगों की आदत में डालनी है. लोग अपने दिनचर्या के एक या आधा घंटा भी सफाई पर दें तो हम इस दिशा में आगे बढ़ जाएंगे.

निगम और जनता के बीच की कड़ी हूं- संजय
संजय ने कहा कि उनका काम नगर निगम और जनता के बीच कड़ी जैसा है. निगम जनता की बहुंl सारी समस्याओं से अवगत नहीं हो पाता है. वहीं, जनता को भी निगम के अंतर्गत आने वाले कई कामों के बारे में जानकारी नहीं होती है. वह दोनों के बीच का कड़ी बनकर सफाई के कामों को बढ़ावा देंगे. निगम के कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिलने के सवाल पर मिश्रा ने कहा कि वह निगम के अंदर के लोग नहीं हैं. यह जिम्मेदारी निगम और सरकार की है. सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए.

'सफाई जनता की जिम्मेदारी'
अभिनेता संजय मिश्रा ने कहा कि सरकार से रैंकिंग में सुधार की उम्मीद बेमानी है. यह सरकार और जनता की साझा जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि अगले सर्वेक्षण में पटना की रैंकिंग नीचे रहे या बेहतर प्रदर्शन करे, दोनों की स्थिति में जनता ही जिम्मेदार होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details