पटना: स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में पटना बेहतर कर सके इसके लिए पटना नगर निगम बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा को निगम का ब्रांड एंबेसडर बनाया है. संजय मिश्रा लगातार लोगों के बीच सफाई व्यवस्था को सुदृढ रखने के लिए लोगों को जागरूक करने में लगे हुए हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में संजय मिश्रा ने कहा कि यदि लोग जागरूक हो जाएं तो पटना सचमुच में स्वच्छ हो जाएगा. इसके लिए हमने अभियान भी शुरू कर दिया है और लोगों का रिस्पांस भी मिल रहा है.
पटनावासियों को जागरूक कर रहे संजय मिश्रा
2021 के स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में पटना शहर की स्थिति में सुधार आए इसके लिए निगम बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा का सहारा लिया है. संजय मिश्रा पटना पहुंचकर लगातार लोगों के बीच जाकर सफाई अभियान को लेकर उन्हें जागरूक करने में लगे हुए हैं. साथ ही नाटक के जरिए लोगों को जागरूक करने में लगे हुए हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में संजय मिश्रा ने कहा कि हम इसे चुनौती नहीं मानते हैं बल्कि अपना कार्य मानते हैं, क्योंकि शहर को साफ रखना, घर को साफ रखना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है. संजय मिश्रा ने कहा कि किसी भी शहर को साफ रखने की जिम्मेदारी सिर्फ निगम की नहीं होती है बल्कि अपनी भी जिम्मेदारी बनती है. 2019 में स्वच्छता सर्वेक्षण में पटना की रैंकिंग सबसे नीचे थी. सफाई लोगों की आदत में आ जाएगी तो रैंकिंग भी सुधर जाएगी. उन्होंने कहा कि लोग सफाई को अपनी आदत में शामिल कर लेंगे तो रैंकिंग भी जरूरत नहीं पड़ेगी.
'सफाई को आदत में करें शामिल'
संजय मिश्रा ने कहा कि सड़क पर चलते हुए कुछ खा रहे हैं कि उसका रेपर कभी भी नहीं फेंक देंगे, बल्कि कूड़े के डब्बे में ही डालेंगे. यदि डब्बा नहीं है तो रेपर को अपने साथ घर ले जाएं, घर में डस्टबिन में डालेंगे, सुबह फेंका जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह सुबह उठने पर ब्रश करने की आदत डाली गई है, उसी तरह सफाई को लेकर भी माता-पिता को बच्चों में आदत डालनी चाहिए.