मसौढ़ी:बिहार केमसौढ़ी में उत्पाद विभाग (Excise Department Raid in Masaurhi) की ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है. शराब कारोबारियों पर एक्साइज पुलिस ड्रोन और स्क्वायड डॉग के सहारे पूरी तरह से एक्शन मोड में नजर आ रही है. पूरे मसौढ़ी की बात करें तो 78 शराब जोन चिन्हित किए गए हैं और अब तक कुल 1600 लोगों को जेल भेजा जा चुका है. जिले में शराब बनाने वाले और बेचने वाले लोगों के लिए एक्साइज पुलिस इन दिनों एक्शन के मूड में है.
Excise Department Raid: मसौढ़ी में शराब कारोबारियों के खिलाफ एक्शन, शराब बनाने की 78 जगह चिह्नित - Excise Department Against Liquor Smugglers
बिहार के मसौढ़ी शराब तस्करों के खिलाफ उत्पाद विभाग की टीम (Excise Department Against Liquor Smugglers) लगातार कार्रवाई कर रही है. अब तक की कार्रवाई में कुल 78 शराब बनाने की जगहों को चिन्हित किया गया है. इसी के साथ उत्पाद विभाग की ताबड़तोड़ हो रही छापेमारी में 1600 कारोबारियों पर कार्रवाई हुई हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...
पढ़ें-होली में हुड़दंगियों को लेकर मसौढ़ी में प्रशासन सख्त, अवैध शराब भट्ठियों को किया जा रहा ध्वस्त
हजारों लोग सलाखों के पीछे: उत्पाद विभाग के सुपरिटेंडेंट संजय कुमार चौधरी ने बताया कि अब तक 1600 लोगों पर कार्रवाई हो चुकी है. जिसमें 539 शराब बनाने और बेचने वाले को जेल भेजा जा चुका है. 78 शराब बनाने की जगह चिन्हित की गई है. जहां पर बड़े पैमाने पर शराब बनाए जाते हैं. लगातार हर 2 दिन पर छापेमारी की जा रही है और अब तक 1078 शराब पीने वाले लोगों को जेल भेजा जा चुका है. जिसमें 11 शराबी ऐसे हैं जिन्हें दोबारा शराब पीने के जुर्म में भेजा गया है. वहीं 10 ऐसे शराबी हैं जिन्हें 1 साल की सजा हो चुकी है.
लिकर फ्री जोन बनाने की पहल: मसौढी के नदौल जो पटना का बॉर्डर है वहां पर चेकिंग जोन बनाया गया है. यहां पर आने वाले बड़े वाहनों को चेक किया जा रहा है. पटना के ग्रामीण इलाकों में 16 जून 2022 से एक्साइज पुलिस की कार्रवाई चल रही है. मसौढ़ी के विभिन्न इलाकों में शराब बनाने और बेचने वालों पर कार्रवाई की जा रही है पूरे. मसौढ़ी की बात करें तो 78 जगह चिन्हित किए गए हैं जहां पर वृहद पैमाने पर शराब बनाए जाते हैं. एक्साइज विभाग के सुपरिटेंडेंट संजय कुमार चौधरी की माने तो यह कार्रवाई तब तक चलती रहेगी जब तक यह लिकर फ्री जोन नहीं बन जाता है.
"अब तक 1600 लोगों पर कार्रवाई हो चुकी है. जिसमें 539 शराब बनाने और बेचने वाले को जेल भेजा जा चुका है. 78 शराब बनाने की जगह चिन्हित की गई है. जहां पर बड़े पैमाने पर शराब बनाए जाते हैं. लगातार हर 2 दिन पर छापेमारी की जा रही है और अब तक 1078 शराब पीने वाले लोगों को जेल भेजा जा चुका है. जिसमें 11 शराबी ऐसे हैं जिन्हें दोबारा शराब पीने के जुर्म में भेजा गया है. वहीं 10 ऐसे शराबी हैं जिन्हें 1 साल की सजा हो चुकी है."-संजय कुमार चौधरी, उत्पाद सुपरिटेंडेंट, मसौढ़ी