पटना:दानापुर सगुना मोड़ पर दिवाली के पूर्व संध्या पर पूर्व सैनिको ने सैकड़ों दीप प्रज्वलित कर शहीदों को याद किया. इस मौके पर गलवान घाटी में वीर शहीदों को याद करते हुए दीप जलाकर दो मिनट का मौन रखा गया.
दानापुर: पूर्व सैनिकों ने सैकड़ों दीप जलाकर शहीदों को किया याद - पूर्व सैनिक ने दीप जलाया
दानापुर सगुना मोड़ पर दिवाली के पूर्व संध्या पर पूर्व सैनिको ने सैकड़ों दीप प्रज्वलित कर शहीदों को याद किया.
दीप
जनता से की अपील
पूर्व सैनिकों ने आम जनता से अपील किया कि आप एक दीप जलाकर वीर शहीदों को तहे दिल से याद कर सम्मान देने का काम करें. इस कार्य से सीमाओं पर तैनात सैनिकों में उत्साह और साहस भरने का काम करेंगे.
सैनिकों किया हौसला अफजाई
इस मौके पर कई पूर्व सैनिकों ने शरीक हुए और शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दिया. पूर्व सैनिकों ने सैकड़ों दीप जलाकर गलवान घाटी में हुए शहिदों को श्रद्धांजलि दिया हैं. वहीं एक- एक दीप जलाकर सैनिकों को हौसला अफजाई किया.