बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच राजधानी पहुंचा EVM, वज्रगृह पर CRPF की पैनी नजर

प्रत्येक जिलों और अनुमंडल स्तर पर वज्रगृह बनाया गया है. राजधानी पटना में ईवीएम को वज्रगृह में रखे जाने की प्रक्रिया शुरु हो गई है.

सुरक्षा के बीच ईवीएम

By

Published : Apr 4, 2019, 1:40 PM IST

पटनाः देश में इन दिनों चुनावी माहौल है. लोकतंत्र के इस महापर्व कीतैयारी में तमाम सरकारी अधिकारी और कर्मचारी अपने स्तर से जुटे हुए हैं.वहीं, चुनाव आयोग भी अपनी चुनावी तैयारी को लेकर युद्धस्तर परजुट गयाहै.हम बात कर रहे हैं ईवीएम के लिए बनाए गए वज्रगृह की.जो प्रत्येक जिलों और अनुमंडल स्तर पर बनायागयाहै.राजधानी पटना मेंईवीएम कोवज्रगृह में रखे जाने कीप्रक्रिया शुरु हो गई है.

जानकारी के मुताबिककड़ीसुरक्षा के बीचईवीएम कोवज्रगृह तक पहुंचाने का काम कियाजा रहा है.प्रत्येक जिलाऔर अनुमंडल स्तर पर वज्रगृह बनायागयाहै. पटना केबांकीपुर राज्यकृत बालिका विध्यालय में बने स्ट्रांगरूम मेंईवीएम रखेजाएंगे, इस वज्रगृह में 6000 ईवीएम रखने की व्यवस्था की गई है. जिन पर सुरक्षाकर्मियों की कड़ी निगाह रहेगी.

वज्रगृह अतिसंवेदनशील घोषित
इस सिलसिले में कोई भी पदाधिकारी वज्रगृह और ईवीएम से जुड़ीजानकारीदेने को तैयार नहीं है. बताया गया कि वज्रगृह अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है. जहांआम आदमी नहीं जा सकते हैं. मतदान के दिन विभिन्न बूथों पर अहलेसुबह या फिर देर शाम मतदान के एक दिन पहले कड़ीसुरक्षा के बीच ईवीएम भेजे जायेंगे.

ईवीएम मशीन ले जाते पुलिसकर्मी

ईवीएम की सुरक्षा से जुड़ी अहम बातें

  • कड़ीसुरक्षा के बीच वज्रगृह में पहुंचा ईवीएम
  • मतदान को लेकरईवीएम को सुरक्षितकिया गया
  • वज्रगृह के आस-पास धारा 144 लागू
  • वज्रगृह अतिसंवेदनशील क्षेत्र घोषित
  • सुरक्षा के लिएदो मजिस्ट्रेट और दो सेक्शन फोर्स की तैनाती
  • सीआरपीएफ के जवान भी रखेगें ईवीएम पर कड़ीनजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details