पटना: बिहार विधान सभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान खत्म होते ही पटना के एएन कॉलेज में बनाए गए वज्रगृह में ईवीएम और वीवी पैट लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पटना के पालीगंज, विक्रम, मोकामा, मसौढ़ी और बाढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुए चुनाव के बाद ईवीएम और वीवी पैट को पटना के एएन कॉलेज लाने की कवायद जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है.
पटनाः 5 सीटों पर मतदान संपन्न, AN कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम लाया जा रहा EVM और वीवी पैट - Bihar Elections 2020
पटना में 5 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान कराया गया. मतदान खत्म होने के बाद तमाम विधानसभा क्षेत्रों से ईवीएम और वीवी पैट को एएन कॉलेज में बने वज्रगृह लाने का सिलसिला शुरू हो गया है.
कड़ी सुरक्षा में EVM और वीवीपैट
गौरतलब है कि ईवीएम और वीवीपैट पैरामिलिट्री फोर्स की निगरानी में कड़ी सुरक्षा के बीच सभी मतदान केंद्रों से निकाल कर एएन कॉलेज लाने का सिलसिला शुरू हो गया है. मतदान केंद्रों पर चुनाव समाप्त होने के बाद ईवीएम और वीवीपैट को सील कर वज्रगृह भेजा जा रहा है.
10 नवंबर को गिनती
जिले के तमाम मतदान केंद्रों ने ईवीएम और वीवी पैट कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ पिकअप वैन से एएन कॉलेज लाया जा रहा है. बता दें कि बुधवार को पहले चरण का चुनाव कराया गया. जिसमें 16 जिले की 71 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. वोटों की गिरनी 10 नवंबर को होगी.