बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भारत मजबूती से कोरोनावायरस से जंग लड़ रहा है, दूसरे देशों की तुलना में भारत की स्थिति अच्छी है- रूडी - bihar news

सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि लॉकडाउन 5 में तीन चरणों में देश को अनलॉक किया जाएगा. यह अच्छा निर्णय है. देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना जरूरी है. आर्थिक गतिविधियों को धीरे-धीरे खोला जा रहा है.

रूडी
रूडी

By

Published : Jun 1, 2020, 11:29 PM IST

Updated : Jun 2, 2020, 12:52 AM IST

नई दिल्ली/पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री व बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार से सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि भारत मजबूती से कोरोनावायरस से जंग लड़ रहा है. जल्द हम लोग विजयी भी होंगे. दूसरे देशों की तुलना में भारत की स्थिति अच्छी है. कोरोना के 1 लाख 25 हजार मामले अमेरिका, यूके में 50-55 दिन में आये थे. भारत में इतने लोगों को कोरोना 115 दिन में हुआ. भारत में मृत्यु दर भी कम है.

'कांग्रेस कह रही है सियासत'
सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि लॉकडाउन 5 में तीन चरणों में देश को अनलॉक किया जाएगा. यह अच्छा निर्णय है. देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना जरूरी है. आर्थिक गतिविधियों को धीरे-धीरे खोला जा रहा है. कांग्रेस कह रही है कि लॉकडाउन फेल है. उनको यह बात 29 या 30 मार्च को कहनी चाहिए थी. इतने दिन के बाद जाकर कांग्रेस यह कर रही है, इसका मतलब साफ है कि वह सियासत कर रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'नीतीश सरकार कर रही बेहतर व्यवस्था'
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि प्रवासी मजदूरों की भी केंद्र सरकार हर संभव मदद कर रही है. बिहार में भी 30 लाख प्रवासी मजदूर वापस लौटे हैं. नीतीश सरकार उनके लिए बेहतर व्यवस्था कर रही है, उनको रोजगार भी दिया जाएगा, लेकिन उसके लिए ठोस नीति की जरूरत है. बिहार से मजदूर उस समय पलायन किये, जब बिहार में काफी अराजकता थी, लेकिन पिछले 15 सालों में स्थिति काफी सुधरी है. कोरोना से बिहार सरकार भी अच्छे तरीके से लड़ रही है.

'सारण के लोगों की हरसंभव सहायता कर रहा हूं'
पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि मैं अपने संसदीय क्षेत्र सारण के लोगों की हरसंभव सहायता कर रहा हूं. पूरे देश भर से हमारे कंट्रोल रूम में 43000 कॉल आए थे, इसमें से कई लोग लॉकडाउन में अलग-अलग जगहों पर फंसे हुए थे, हमने कई लोगों की मदद की, उनको घर भिजवाया, खाने-पीने की चीजें मुहैया कराई, जो लोग सारण में रह रहे हैं. हम उनको भी हर चीज मुहैया करा रहे हैं. हमने पूरी कोशिश की है कि केंद्र सरकार जो मुफ्त में अनाज दे रही है वह सारण के लोगों को मिले. जिला प्रशासन से मैं निरंतर संपर्क में बना हुआ हूं.

Last Updated : Jun 2, 2020, 12:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details