पटना: नीतीश कैबिनेट में आज नए 17 मंत्रियों को शामिल किया गया. शपथ ग्रहण के बाद उन्हें विभाग भी अलॉट कर दिया गया है. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने संवाद भवन में कैबिनेट की बैठक की. इस बैठक में नए मंत्री भी शामिल रहे. वहीं, ईटीवी भारत ने एक बार फिर अपनी विश्वसनीयता कायम की है. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार से 5 घंटे पहले ही ईटीवी भारत ने मंत्रियों की सूची प्रकाशित कर दी थी और विस्तार के बाद खबर पर मुहर भी लग गई.
भाजपा कोटे के मंत्रियों की सबसे पहले दी सूची
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लंबे समय से क्या आप लगाए जा रहे थे आखिरकार दोनों दलों के बीच सहमति बन गई और मंत्रिमंडल विस्तार भी हो गया ईटीवी भारत में एक बार फिर विश्वसनीयता के क्षेत्र में परचम लहराया मंत्रिमंडल विस्तार से 5 घंटे पहले मंत्रियों की सूची खबरों में प्रकाशित कर दी गई थी.