पटना:अभी तो गर्मी का आगाज हुआ है और राजधानी में पानी के लिएहाहाकारमचा हुआ है. मई, जून का महीना तो अभी बाकी है. ऐसे में राजधानीवासियों को पानी की समस्यासे रोजाना जूझना पड़ रहा है. अप्रैल महीने में ही लगातार तापमान में वृद्धि की वजह से पानी की किल्लत का सामना लोगों को करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें-यहां दुकानें सुबह 7 बजे नहीं दिन के 11 बजे खुलती है, जानें वजह
कहां है पानी ?
अप्रैल महीने में राजधानी पटना के विभिन्न इलाकों में कई नल सूख गए तो कई नलों में पानी बर्बाद हो रहा है. लेकिन निगम प्रशासन का दावा है कि हर दिन नगर निगम की ओर से पटनावासियों को 135 लीटर प्रति व्यक्ति के हिसाब से 262 एमएलडी पानी की सप्लाई की जाती है.
पटनावासियों को शुद्ध पेयजल मिले इसके लिए सीएम नीतीश कुमार ने पिछले दिनों समीक्षा बैठक की थी. उस बैठक में उन्होंने पीएचईडी विभाग और नगर निगम को आदेश दिया था कि हर हाल में प्रति व्यक्ति को 135 लीटर पानी उपलब्ध कराई जाए. निगम प्रशासन ने भी दावा किया है कि वह हर दिन 262 एमएलडी पानी की सप्लाई पटना के विभिन्न इलाकों में करते हैं.
'110 पुराने वाटर पंप के सहारे लोगों के घरों तक हम हर दिन पानी पहुंचा रहे हैं. 11 हाई वाटर पंप लगाया जा रहा है जिसके माध्यम से लोगों के घरों तक तेज गति से पानी पहुंच सके. इसकी व्यवस्था निगम प्रशासन कर रही है.'- इंद्रदीप चंद्रवंशी, स्टैंडिंग सदस्य, पीएमसी
अप्रैल महीने में सूरज लोगों पर सितम ढा रहा है. शहरवासियों की प्यास कैसे बुझे इसको लेकर पटना नगर निगम के नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा बताते हैं कि 'लोगों की प्यास बुझाने के लिए निगम प्रशासन पूरी तत्परता के साथ काम कर रहा है. जिन इलाके में वाटर पंप नहीं गए हैं, वहां पर वाटर टैंकर के माध्यम से लोगों के घरों तक पानी पहुंचाया जाए इसकी भी व्यवस्था की गई है.''हर दिन लोगों के घरों तक 8 घंटा पानी की सप्लाई की जाती है. जहां पर भी पाइप के जर्जर होने की शिकायत मिलती है तो हम लोग उसे ठीक भी करवाते हैं.'- धीरज कुमार, वाटर पंप चालक, पीएमसी
कई इलाकों में पानी की भारी कमी
नगर निगम द्वारा लोगों को पानी उपलब्ध कराने के दावे की हकीकत जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम पटना के विभिन्न इलाकों में गई. जहां पर निगम के दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं.