बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज दिनभर इन बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर

बिहार में नीतीश सरकार के एक साल पूरे हो रहे हैं और इस एक साल में क्या कुछ बदला? शराबबंदी पर समीक्षा की जरूरत क्यों आन पड़ी जैसी टॉप खबरें आज दिन भर चर्चा में रहेंगी. एक नजर डालते हैं बिहार की बड़ी खबरों पर-

By

Published : Nov 16, 2021, 7:07 AM IST

Updated : Nov 16, 2021, 7:21 AM IST

आज दिनभर इन बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर
आज दिनभर इन बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर

नीतीश सरकार के 1 साल
आज नीतीश सरकार के एक साल पूरे हो रहे हैं. 16 नवंबर को नीतीश सरकार अपने कार्यकाल का एक साल पूरा कर रही है. एक साल पूरे होने पर सरकार की क्या-क्या उपलब्धि रही है. इसपर सरकार की ओर से जानकारी दी जाएगी. इस खबर पर भी हमारी नजर बनी रहेगी.

जनता दल यूनाइटेड की प्रेस कॉन्फ्रेंस
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह आज दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में अपनी सरकार की उपलब्धियों को पार्टी की तरफ से बिहार की जनता के सामने रखेंगे.

शराबबंदी पर समीक्षा करेंगे सीएम नीतीश
शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समीक्षा करेंगे. 2016 से बिहार में पूर्ण शराबबंदी है ऐसे तो कई बार मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक की है, लेकिन पूर्ण शराबबंदी के बाद पहली बार विस्तृत समीक्षा बैठक होगी. सभी मंत्री और सभी आला अधिकारी भी बैठक में रहेंगे. शराबबंदी को लेकर अब तक सरकार की ओर से लिए गए कदम पर चर्चा होगी. आगे की रणनीति के लिए बैठक अहम माना जा रहा है. इस खबर पर पूरे दिन रहेगी नजर.

राजद की प्रमंडलीय स्तर पर बैठक
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज राष्ट्रीय जनता दल के दफ्तर में बैठक करेंगे. इस बैठक में प्रमंडलीय स्तर के, खासकर दक्षिण बिहार के जिला अध्यक्ष और विधायकों के साथ तेजस्वी चर्चा करेंगे. इस खबर पर भी नजर बनी रहेगी.

पल्स पोलियो की तर्ज पर कोरोना टीकाकरण का आज पहला दिन
सरकार ने कोरोना टीकाकरण में और तेजी लाने के लिए आज से पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर काम करने जा रही है. अब लोगों को घर घऱ जाकर वैक्सीनेट करने का प्रोग्राम है. इस अभियान में पहले दिन स्वास्थ्य विभाग को कितनी सफलता मिलती है और कितनी तेजी आती है? इसपर भी नजर रहेगी.

आज से अनलॉक-8 की नई गाइडलाइन प्रभावी
बिहार सरकार ने नई गाइड लाइन जारी करते हुए शादी समारोह में बजने वाले बैंड-बाजा-बरात, जुलूस और डीजे पर रोक जारी रखा है. सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देश के मुताबिक शादियों में सड़क पर बैंड-बाजा और नागिन डांस करने पर रोक लगा दी है. शादियों का सीजन शुरू होगा लोग अभी से मुहूर्त और शादी के तैयारी में जुटे हैं. साल के अंतिम पड़ाव में नवंबर से लेकर दिसंबर 14 तक सिर्फ 15 विवाह के शुभ मुहूर्त है.

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को किया जाएगा समर्पित, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे. यह उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट है. यह एक्सप्रेसवे पूर्वांचल को पश्चिमी यूपी से जोड़ता है. 42 हजार करोड़ रुपये की लागत से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के बाद 3.1 किलोमीटर पर जगुआर, मिराज-2000 और दो सुखोई एक्सप्रेसवे को छूकर गुजरेंगे. इस दौरान तीन सूर्य किरण के साथ एयरोबेटिक्स टीम कलाबाजी दिखाएगी

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र सरकार आज करेगी बैठक
उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि किसानों द्वारा पराली जलाए जाने पर बगैर किसी वैज्ञानिक और तथ्यात्मक आधार के ही ‘हल्ला‘ मचाया जा रहा है. न्यायालय ने इस बात पर गौर किया कि दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के वायु प्रदूषण में पराली जलाए जाने का योगदान मात्र 10 प्रतिशत है. न्यायालय ने केंद्र को प्रदूषण से निपटने के लिए मंगलवार को एक आपात बैठक बुलाने का निर्देश दिया.

Last Updated : Nov 16, 2021, 7:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details