स्वास्थ्य विभाग में नौकरी के लिए करें आवेदन
बिहार सरकार के अधीन चिकित्सा महाविद्यालयों एवं अस्पतालों के 1797 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. 7 जून से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. इच्छुक अभ्यर्थी बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जाम बोर्ड (बीसीईसीईबी) की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
7 जून से न्यायिक कार्य में भाग लेंगे अधिवक्ता
कटिहार जिला अधिवक्ता संघ की कार्यसमिति की शनिवार को हुई आपत बैठक में सात जून से न्यायिक प्रक्रिया में भाग लेने का निर्णय लिया गया. संघ के सचिव रमेश प्रसाद जायसवाल ने बताया कि जिला अदालत के अधिवक्ता सात जून से वर्चुअल एवं स्टूडियो आधरित न्यायिक कार्य में भाग लेंगे तथा कोविड-19 की संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का अनुपालन करते हुए कार्य करेंगे.
घर के नजदीक 45+ का टीकाकरण
बिहार में 45+ के टीकाकरण के लिए मोबाइल टीकाकरण केंद्र की शुरुआत की गई है. यह चलंत टीकाकरण केंद्र घूम-घूमकर लोगों को कोरोना का टीका दे रहा है. इससे वैक्सीनेशन सेंटर तक नहीं जा पाने वाले लोगों को टीकाकरण के दायरे में लाना आसान हो गया है. यह सुविधा लगभग सभी जिलों में दी जा रही है. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.
बिहार में कोरोना की रफ्तार
बिहार में कोरोना की रफ्तार पर लॉकडाउन का असर दिख रहा है. लॉकडाउन के बाद लगातार रोजाना आने वाले नए मामलों की संख्या में कमी आ रही है. रविवार को बिहार कोरोना के 920 नए मामले सामने आए हैं. फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 8707 है. कोरोना के संबंध में आने वाले हर अपडेट पर हमारी नजर रहेगी.
विमानों के परिचालन पर रहेगी नजर
बिहार में लॉकडाउन का चौथा चरण प्रभावी हो गया है. वहीं, कोरोना केसों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. इस कारण से अब पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. पटना एयरपोर्ट से 4 हजार से ज्यादा यात्रियों ने अन्य शहर जाने के लिए टिकट बुक किया है. वहीं, पिछले सप्ताह अमूमन 1000 से 1300 लोग ही पटना एयरपोर्ट से सफर कर रहे थे. एयरपोर्ट से विमानों के परिचालन की स्थिति पर हमारी नजर रहेगी.