बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर - ETV BHARAT BIHAR NEWS TODAY

बिहार सरकार के अधीन चिकित्सा महाविद्यालयों एवं अस्पतालों के 1797 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. 7 जून से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. इच्छुक अभ्यर्थी बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जाम बोर्ड (बीसीईसीईबी) की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

news today
news today

By

Published : Jun 7, 2021, 7:01 AM IST

स्वास्थ्य विभाग में नौकरी के लिए करें आवेदन
बिहार सरकार के अधीन चिकित्सा महाविद्यालयों एवं अस्पतालों के 1797 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. 7 जून से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. इच्छुक अभ्यर्थी बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जाम बोर्ड (बीसीईसीईबी) की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

स्वास्थ्य विभाग में नौकरी

7 जून से न्यायिक कार्य में भाग लेंगे अधिवक्ता
कटिहार जिला अधिवक्ता संघ की कार्यसमिति की शनिवार को हुई आपत बैठक में सात जून से न्यायिक प्रक्रिया में भाग लेने का निर्णय लिया गया. संघ के सचिव रमेश प्रसाद जायसवाल ने बताया कि जिला अदालत के अधिवक्ता सात जून से वर्चुअल एवं स्टूडियो आधरित न्यायिक कार्य में भाग लेंगे तथा कोविड-19 की संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का अनुपालन करते हुए कार्य करेंगे.

न्यायिक कार्य में भाग लेंगे अधिवक्ता

घर के नजदीक 45+ का टीकाकरण
बिहार में 45+ के टीकाकरण के लिए मोबाइल टीकाकरण केंद्र की शुरुआत की गई है. यह चलंत टीकाकरण केंद्र घूम-घूमकर लोगों को कोरोना का टीका दे रहा है. इससे वैक्सीनेशन सेंटर तक नहीं जा पाने वाले लोगों को टीकाकरण के दायरे में लाना आसान हो गया है. यह सुविधा लगभग सभी जिलों में दी जा रही है. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.

बिहार में टीकाकरण

बिहार में कोरोना की रफ्तार
बिहार में कोरोना की रफ्तार पर लॉकडाउन का असर दिख रहा है. लॉकडाउन के बाद लगातार रोजाना आने वाले नए मामलों की संख्या में कमी आ रही है. रविवार को बिहार कोरोना के 920 नए मामले सामने आए हैं. फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 8707 है. कोरोना के संबंध में आने वाले हर अपडेट पर हमारी नजर रहेगी.

बिहार में कोरोना की रफ्तार

विमानों के परिचालन पर रहेगी नजर
बिहार में लॉकडाउन का चौथा चरण प्रभावी हो गया है. वहीं, कोरोना केसों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. इस कारण से अब पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. पटना एयरपोर्ट से 4 हजार से ज्यादा यात्रियों ने अन्य शहर जाने के लिए टिकट बुक किया है. वहीं, पिछले सप्ताह अमूमन 1000 से 1300 लोग ही पटना एयरपोर्ट से सफर कर रहे थे. एयरपोर्ट से विमानों के परिचालन की स्थिति पर हमारी नजर रहेगी.

विमानों का परिचालन

प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी
बिहार में लॉकडाउन लागू है. लेकिन दूसरे राज्यों में अटके प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी है. राज्य के विभिन्न रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और पटना एयरपोर्ट पर अन्य राज्यों से यात्री आ रहे हैं. सरकार इन्हें रोजगार देने का प्रयास कर रही है. इस पर भी हमारी नजर रहेगी.

प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी

शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान
बिहार में शराब की तस्करी तेज हो गई है. जिसे देखते हुए राज्य में उत्पाद विभाग ने विशेष अभियान चला रखा है. इसी के तहत बिहार के कई जिलों में आज भी शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी रहेगा.

शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान

दिल्ली में आज से चलेगी मेट्रो
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को अनलॉक करने का बड़ा ऐलान किया है और कहा है कि सोमवार से शर्तों के आधार पर मेट्रो ट्रेन सेवा बहाल करने और बाजारों- दुकानों को खोलने की अनुमति दी जा रही है. यानिए 7 जून से दिल्ली में अनलॉक-2 की शुरूआत हो जाएगी.

दिल्ली मेट्रो

विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस
हर साल7 जूनको विश्व खाद्य सुरक्षा दिवसमनाया जाता है। खाद्य सुरक्षा भोजन की खतरों के सुरक्षित, स्वीकार्य स्तरों की अनुपस्थिति है, जो उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकती है.

विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस

आज एकता कपूर का जन्मदिन
बॉलीवुड की मशहूर निर्माता-निर्देशक एकता कपूर अपना जन्मदिन 7 जून को मनाती हैं. उन्होंने कई शानदार फिल्मों और टीवी सीरियल्स का निर्माण किया है. एकता कपूर मशहूर अभिनेता जितेंद्र की बेटी और तुषार कपूर की बहन हैं. एकता ने अपनी 19 साल की उम्र में इंडस्ट्री में काम कर शुरू कर दिया था. वह बालाजी टेलीफिल्मस की ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.

एकता कपूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details