बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर - bihar recent news

कोविड संक्रमण से ठीक हुए मरीजों में ब्लैक फंगस का खतरा सामने आ रहा है. वहीं, कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर बिहार में लॉकडाउन लागू है. साथ ही बिहार में जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी पर पुलिस नकेल कस रही है.

News Today
News Today

By

Published : May 21, 2021, 7:00 AM IST

बिहार में ब्लैक फंगस
कोविड संक्रमण से ठीक हुए मरीजों में ब्लैक फंगस का खतरा सामने आ रहा है. देश के कई राज्यों के साथ ही अब बिहार में भी ब्लैक फंगस के 45 से अधिक मरीज आ चुके हैं. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.

बिहार में ब्लैक फंगस का खतरा

आज लॉकडाउन का 15वां दिन
बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 25 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. आज लॉकडाउन का 14वां दिन है. कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने को लेकर डीएम और एसएसपी-एसपी समेत तमाम अधिकारी सड़कों पर उतरेंगे. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.

बिहार में लॉकडाउन लागू

रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर एक्शन
कोरोना महामारी में मरीजों के इलाज के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कालाबाजारी सामने आ रही है. ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी रोकने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तारियां भी हो रही हैं. इससे संबंधित खबरों पर हमारी नजर रहेगी.

जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी

प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी
बिहार में लॉकडाउन लागू है. लेकिन दूसरे राज्यों में अटके प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी है. राज्य के विभिन्न रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और पटना एयरपोर्ट पर अन्य राज्यों से यात्री आ रहे हैं. सरकार इन्हें रोजगार देने का प्रयास कर रही है. इस पर भी हमारी नजर रहेगी.

घर लौटते मजदूर

कोरोना की रफ्तार पर नजर
बिहार को कोरोना से थोड़ी राहत मिली है. कोरोना संक्रमण को लेकर बिहार सरकार सतर्क है. संक्रमितों के आंकड़ों में कमी आई है. रिकवरी रेट भी बढ़ा है. लेकिन हर दिन हजारों की संख्या में नए मरीजों की पुष्टि हो रही है. इस खबर पर भी हमारी नजर रहेगी.

कोरोना जांच

आज हासिल होगी जून महीने की अगली खेप
वैक्सीन की कमी के कारण राज्य में टीकाकरण अभियान पर काफी असर पर रहा है. हालांकि, सरकार की ओर से जारी की गयी जानकारी के जून महीने में लागायी जाने वाली टीकों की अगली खेप आज बिहार को मिलेगी. 21 मई से 1 जून के बीच 45 वर्ष से ऊपर वालों के लिए 10.45 लाख तथा 18 वर्ष से ऊपर के लिए 6.89 लाख टीका केंद्र की तरफ से राज्य सरकार को मुहैया कराई जाएगी.

वैक्सीन की खेप पहुंचेगी आज

डॉक्टर की बहाली का वॉक इन इंटरव्यू आज
बिहार के अस्पतालों में 1000 डॉक्टरों की बहाली की जा रही है. इसके लिए आज राज्य के सभी जिला स्वास्थ्य समितियों अथवा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के अधीक्षक के कार्यालय में वॉक इंटरव्यू होगा.

मेडिकल ऑफिसर पद पर वॉक इन इंटरव्यू

स्पेशल ट्रेनों के बढ़ाये गये फेरे
प्रवासियों को घर पहुंचाने के लिए शुरू की गईं 18 स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए गए हैं. अब ये ट्रेनें एक सप्ताह तक और चलेंगी. इससे यात्री अपने घर ट्रेन में रिजर्वेशन कराकर आसानी से आज जा सकेंगे.

स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा तौकते का असर
‘तौकते’ की वजह से रेलवे ने 17 से 21 मई के बीच कई ट्रेनों को रद्द किया है. साथ ही कई ट्रेनों के शॉर्ट टर्मिनेट भी किया गया है. वेस्टर्न रेलवे की तरफ से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

तौकते का ट्रेन परिचालन पर असर

कई जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने यह संभावना जतायी है कि तौकते के प्रभाव के चलते यूपी के पूर्वांचल और बिहार के कुछ जिलों में मेघगर्जन और हल्की बारिश की संभावना जतायी है.

पटना सहित कुछ जिलों में बारिश के आसार

ABOUT THE AUTHOR

...view details