बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर - bihar news

आज देश और राज्य भर में ईद-उल-फितर (ईद) का त्योहार मनाया जा रहा है. हालांकि कोरोना महामारी को लेकर गाइडलाइनों का पालन किया जा रहा है. राज्य में पुलिस प्रशासन ईद के मौके पर लॉकडाउन को लेकर सतर्क है.

etv bharat bihar news today
etv bharat bihar news today

By

Published : May 14, 2021, 7:01 AM IST

1. ईद आज
पूरे महीने रोजा रखने के बाद आज मुस्लिम भाई ईद-उल-फितर का त्योहार मनाएंगे. हालांकि लॉकडाउन के कारण इसकी रौनक फीकी जरूर पड़ गई है. इसके बावजूद उत्साह में किसी तरह की कमी देखने को नहीं मिल रही है. चांद दीदार होने के अगले दिन मनाये जाने वाले ईद की तैयारियां की जा रही हैं. लेकिन इस बार लोग एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद देते नजर नहीं आएंगे, और ना ही बाजारों में भीड़ ही देखने को मिली. मुस्लिम भाईयों को इस बार भी घर पर ही ईद मनानी पड़ेगी. क्योंकि बिहार में लॉकडाउन है. कोरोना गाइडलाइन का भी पालन करना है. लेकिन आज हर कोई एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देगा. मुस्लिम समुदाय आज मीठा पकवान बनाता है. खासकर सेवईयां बनाई जाती हैं. नए कपड़े पहने की परंपरा भी है.

ईद आज

2. अक्षय तृतीया
आज देश भर में अक्षय तृतीया मनाया जा रहा है. वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि बेहद ही शुभ मानी जाती है. इस दिन कोई भी शुभ काम करने के लिए मुहूर्त देखने की जरूरत नहीं पड़ती. विवाह के लिए भी ये दिन शुभ माना गया है. कहा जाता है कि इस दिन किए गए कार्य सफल होते हैं और उनमें किसी भी तरह की बाधाएं नहीं आती हैं. इस दिन सोना खरीदने का रिवाज रहता है.

अक्षय तृतीया

3. आज बैंक बंद
देश में कोरोना महामारी से हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं. कई राज्यों में बैंकों के वर्किंग आवर भी घटा दिए गए हैं. वहीं, कोरोना को ध्यान में रखते हुए बहुत से बैंक 50 फीसदी स्टाफ के साथ ही काम कर रहे हैं. इस वजह से मई के महीने में बैंक कुल 12 दिन बंद रहने वाले हैं. वहीं, आज भगवान परशुराम की जयंती के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.

आज बैंक बंद

4. कोरोना महामारी को लेकर पटना HC में सुनवाई
बिहार सरकार ने कोरोना को रोकने और मरीजों के इलाज के लिए हो रही कार्रवाई का ब्यौरा दिया है. केंद्र सरकार ने राज्य को और भी ऑक्सीजन उपलब्ध कराए जाने का अश्वासन दिया है. इस मामले पर गुरुवार, यानी आज भी सुनवाई जारी रहेगी.

कोरोना महामारी को लेकर पटना HC में सुनवाई

5. लाशों के आने का सिलसिला जारी
बक्सर के चौसा में महादेव घाट पर नदी किनारे बहकर लाशें आ रही हैं. बक्सर के डीएम के निर्देश पर वहां महाजाल लगा दिया गया है, इसके बावजूद लाशों के आने का सिलसिला जारी है. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.

लाशों के आने का सिलसिला जारी

6.आज लॉकडाउन का 10वां दिन
बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण लॉकडाउन को 25 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. आज लॉकडाउन का 10वां दिन है. आज लॉकडाउन और ईद को लेकर सभी जिलों में पुलिस प्रशासन का रुख सख्त रहेगा. कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने को लेकर डीएम और एसएसपी-एसपी समेत तमाम अधिकारी सड़कों पर उतरेंगे. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.

आज लॉकडाउन का 10वां दिन

7. बिहार में आंधी, बारिश और वज्रपात की चेतावनी
बिहार के अधिकांश भागों में मौसम काफी तेजी से बदल रहा है. बिहार में वज्रपात से कई लोगों की मौत हो गई. मौसम विज्ञान केंद्र ने पूरे प्रदेश के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है. लोगों को आंधी, बारिश और वज्रपात से सावधान रहने की चेतावनी दी गई है.

बिहार में आंधी, बारिश और वज्रपात की चेतावनी

8. कोरोना की रफ्तार पर नजर
बिहार में कोरोना महामारी का प्रकोप चरम पर है. इसको लेकर राज्य सरकार सतर्क है. हालांकि संक्रमितों के आंकड़े में कमी आई है. वहीं, रिकवरी रेट भी बढ़ा है. लेकिन हर दिन हजारों की संख्या में नए मरीजों की पुष्टि हो रही है. इस खबर पर भी हमारी नजर रहेगी.

कोरोना की रफ्तार पर नजर

9. प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी
बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन लागू है. लेकिन दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी है. राज्य के विभिन्न रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और पटना एयरपोर्ट पर अन्य राज्यों से यात्री आ रहे हैं. सरकार इन्हें रोजगार देने का प्रयास कर रही है. इस पर भी हमारी नजर रहेगी.

प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी

10. रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर एक्शन
कोरोना महामारी के कारण मरीजों के इलाज के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कालाबाजारी सामने आ रही है. लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तारियां भी हो रही हैं. इससे संबंधित खबरों पर हमारी नजर रहेगी.

रेमडेसिविर की कालाबाजारी पर एक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details