बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज दिनभर इन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर - news today bihar

आज बिहार कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक में कोरोना महामारी को लेकर चर्चा की जाएगी. वहीं, राज्य में वैक्सीनेशन, लॉकडाउन का पालन, कोरोना मरीजों के इलाज के लिए व्यवस्था, ऑक्सीजन की कालाबाजारी और प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिले पर हमारी नजर रहेगी.

etv-bharat-bihar-news-today
etv-bharat-bihar-news-today

By

Published : May 11, 2021, 7:01 AM IST

1. बिहार कैबिनेट की बैठक
आज बिहार कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक में कोरोना महामारी को लेकर चर्चा की जाएगी. साथ ही राज्य में जारी लॉकडाउन पर भी फैसले लिए जा सकते हैं.

बिहार कैबिनेट की बैठक

2. वैक्सीनेशन का तीसरा दिन
बिहार में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना टीका लगाया जा रहा है. आज वैक्सीनेशन का तीसरा दिन है. इस पर हमारी नजर रहेगी.

वैक्सीनेशन का तीसरा दिन

3. आज लॉकडाउन का 7वां दिन
बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है. आज लॉकडाउन का 7वां दिन है. राज्य के कई जिलों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाया जा रहा है. आज भी सभी जिलों में डीएम और एसएसपी समेत तमाम अधिकारी नियमों का पालन करवाने के लिए सड़क पर उतरेंगे. इस पर हमारी नजर रहेगी.

आज लॉकडाउन का 7वां दिन

4. कोरोना की रफ्तार पर नजर
बिहार में कोरोना महामारी का प्रभाव काफी बढ़ा हुआ है. इसको लेकर राज्य सरकार सतर्क है. हालांकि संक्रमितों के आंकड़े में कमी आई है. वहीं, रिकवरी रेट भी बढ़ा है. लेकिन हर दिन हजारों की संख्या में नए मरीजों की पुष्टि हो रही है. इस खबर पर भी हमारी नजर रहेगी.

कोरोना की रफ्तार पर नजर

5. प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी
बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन लागू है. लेकिन दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी है. राज्य के विभिन्न रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और पटना एयरपोर्ट पर अन्य राज्यों से यात्री आ रहे हैं. इन मजदूरों को रोजगार देने के लिए सरकार प्रयास कर रही है. इस पर भी हमारी नजर रहेगी.

प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी

6. रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर एक्शन
कोरोना महामारी के कारण मरीजों के इलाज के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कालाबाजारी सामने आ रही है. सोमवार को पटना में ऑक्सीजन सिलेंडर के कालाबजारी के कारण 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार ऑक्सीजन सिलेंडर कालाबाजारी रोकने के लिए कार्रवाई की जा रही है. लगातार गिरफ्तारियां भी हो रही हैं. इससे संबंधित खबरों पर हमारी नजर रहेगी.

ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर एक्शन

7. बिहार का मौसम
बिहार के उत्तर और पूर्वी भाग में आज तेज आंधी और भारी बारिश के आसार हैं. आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं, राज्य के कुछ हिस्सों में रूक-रूक कर होने वाली बारिश के कारण औसत तापमान में कमी होने की संभावना है.

8. ट्रेनों की बुकिंग
देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लेकिन इस बीच दूसरे राज्‍यों में रहने वाले ज्‍यादातर लोग जल्‍द से जल्‍द अपने-अपने घर लौटना चाहते हैं. इस वजह से रेलवे स्‍टेशनों पर यात्रियों की भीड़ जमा हो जा रही है. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की इस भीड़ को कम करने के लिए कुछ स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ये स्‍पेशल ट्रेनें उत्‍तर प्रदेश , बिहार और महाराष्‍ट्र के बीच चलाई जाएंगी. इसके लिए बुकिंग की जा रही है. भारतीय रेलवे की सहयोगी कंपनी आईआरसीटीसी की बेवसाइट के जरिए 10 मई, 11 मई और 12 मई को स्पेशल ट्रेनों के टिकट की बुकिंग करा सकते हैं.

ट्रेनों की बुकिंग

9. बक्सर मामले में कार्रवाई पर नजर
बक्सर के महादेव घाट पर सोमवार को 4 दर्जन से अधिक लाशें एक किलोमीटर के दायरे में बिखरी मिली थीं. इसके चलते प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया था. डीएम अमन समीर ने कहा कि सभी लाशें यूपी की हैं. इस मामले में प्रशासन आज क्या कार्रवाई करता, हमारी इस पर नजर रहेगी.

बक्सर में लाशें

10. पटना हाईकोर्ट में आज सुनवाई
पटना हाई कोर्ट में कोरोना से संबंधित मुद्दों पर आज भी सुनवाई होगी. कोर्ट में ऑक्सीजन, अस्पताल, बेड सहित कई मामलों पर सुनवाई हो जारी है.

पटना हाईकोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details