1. पीएम पर देश की नजर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में कोविड-19 की स्थिति पर गुरुवार को केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, मंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमण, डॉक्टर हर्षवर्धन, पीयूष गोयल समेत अन्य मंत्री और शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की है. जिसमें सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित 12 राज्यों पर विशेष विचार विमर्श किया गया है. कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री आज देश के नाम संदेश दे सकते हैं.
2. पटना हाई कोर्ट में आज सुनवाई
पटना हाई कोर्ट में कोरोना से संबंधित मुद्दों पर आज भी सुनवाई होगी. गुरुवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी. केंद्र से पूछा था कि ऑक्सीजन की सात टैंकर बिहार कब पहुंचेंगे.
3. प्रवासियों को मिलेगा रोजगार
गुरुवार को राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रवासियों को रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. आज अपने-अपने जिलों में डीएम इसे लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं. इस पर हमारी नजर रहेगी.
4. लॉकडाउन का तीसरा दिन
बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है. आज लॉकडाउन का तीसरा दिन है. आज भी सभी जिलों में डीएम, एसएसपी समेत तमाम अधिकारी नियमों का पालन कराने सड़क पर उतरेंगे. इस पर नजर रहेगी.
5. कोरोना की रफ्तार, वैक्सीनेशन भी जारी
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. हर दिन हजारों की संख्या में नए मरीजों की पुष्टि हो रही है. खबर पर नजर रहेगी. वहीं, वैक्सीनेशन भी जारी है. आज वैक्सीनेशन के दौरान पटना नगर निगम की ओर से निगम कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. इसके लिए टीकाकरण शिविर क आयोजन होगा. नगर निगम के अधिकारी निरीक्षण करेंगे कि कितने प्रतिशत कर्मियों को टीका लगा है और कितने कर्मी कोरोना संक्रमित हैं.