पीएम मोदी करेंगे बैठक
शुक्रवार को प्रधानमंत्री कोरोना वायरस को लेकर तीन महत्वपूर्ण बैठक करेंगे जिनमें सुबह 9:00 बजे आंतरिक बैठक की जाएगी. शुक्रवार को 10:00 बजे प्रधानमंत्री ऐसे राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे जहां कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस हैं. 12:30 बजे पीएम ऑक्सीजन निर्माताओं के साथ बैठक करेंगे. केंद्र सरकार और खुद प्रधानमंत्री एक्शन में आ चुके हैं और देश के हालात को सुधारने के लिए हर संभव प्रयास में जुट गए हैं.
कोरोना की रफ्तार पर नजर
कोरोना लगातार बिहार में कहर बरपा रहा है. पिछले तीन दिनों से आंकड़ा 10 हजार के पार है. सरकार इसको लेकर क्या कदम उठाती है. इसपर हमारी नजर रहेगी.
बिहार में कोरोना कहर बरपा रहा है NMCH में हंगामा, डॉक्टरों में गुस्सा
नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोविड मरीज की मौत से भड़के परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर डॉक्टरों से हाथापाई की. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया. वहीं डॉक्टरों ने भी अपने कार्यों को रोककर सुरक्षा की मांग करने लगे. हड़ताल की. सुरक्षा को लेकर सरकार की ओर से क्या कदम उठायी जाती है उसपर हमारी नजर रहेगी.
NMCH में डॉक्टरों ने रोका काम प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी
विभिन्न प्रदेशों से प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है. राज्य के विभिन्न रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और पटना एयरपोर्ट पर यात्री आ रहे हैं. हालांकि कई जगहों पर इनकी सही से चेकिंग नहीं होती है. आज भी सैकड़ों की संख्या में प्रवासी लौटने वाले हैं. इसपर हमारी नजर रहेगी.
प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी भागलपुर में आज से गेहूं की खरीद
भागलपुर में अब 23 अप्रैल से अब गेहूं की खरीदारी होगी. दरअसल इसके लिए अब तक पैक्सों को सीसी निर्गत नहीं किया जा सका है. इस कारण ज्यादातर जगहों पर गेहूं खरीद की प्रक्रिया तय समय पर शुरू नहीं किया जा सका है.
आज से गुंजेगी सहनाई
वर्ष 2021 में पहली बार शुभ लग्न की शुरुआत 23 अप्रैल से हो जाएगी. खरमास समाप्त होने के बाद शुक्र उदय होने पर शुक्रवार से मांगलिक दिन शुरू हो रहा है. शादी विवाह के अलावा अन्य मांगलिक कार्यों की शुरुआत इस दिन से हो जाएगी. अब से जुलाई तक लगातार बैंड बाजा और बारात की धूम मचेगी.
खरमास समाप्त, शरू हुआ शादियों का सीजन 23 अप्रैल को काला दिवस मनाएंगे
आईएमए के आह्वान पर सीतामढ़ी के सभी चिकित्सक 23 अप्रैल को काला दिवस मनाएंगे. कोरोना संकट के दौर में चिकित्सकों पर हो रहे हमले, चिकित्सकों की मृत्यु के बाद उनके शव के साथ अपमानजनक व्यवहार व लगातार मांग के बावजूद अध्यादेश लाकर कानून नहीं बनाने को लेकर आईएमए ने यह फैसला लिया है.
23 अप्रैल को चिकित्सक मनाएंगे काला दिवस वीर कुंवर सिंह विजय दिवस
अंग्रेजों के खिलाफ कुंवर सिंह को 23 अप्रैल 1857 को विजय प्राप्त हुई थी। इस दिन को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। 1857 के अमर सेनानी वीर कुंवर सिंह की वीरता इतिहास के स्वर्णाक्षरों में अंकित है। उन्हें वीर बाकुड़ें की उपाधि दी गई है
पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल रैली
कोरोना वायरस के बढ़ते संकट को देखते हुए पश्चिम बंगाल में जारी विधान सभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों के स्वरूप में बदलाव किया जाएगा. बिहार की तर्ज पर पीएम मोदी 23 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में वर्चुअल रैलियों को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल रैली वर्ल्ड बुक डे
किताबों के महत्व को बताने के लिए हर साल 23 अप्रैल को दुनियाभर में वर्ल्ड बुक डे के रूप में मनाया जाता है. गौरतलब है कि इस दिन कई महान लेखकों का या जन्म हुआ था या उनकी मृत्यु हुई थी. इस कारण 23 अप्रैल को इन लेखकों को श्रद्धांजली भी दी जाती है.
23 अप्रैल को दुनियाभर में वर्ल्ड बुक डे के रूप में मनाया जाता