बिहार में मास्क चेंकिग अभियान
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा मास्क एवं सोशल डिस्टेंस अपनाने के लिए लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में कोविड-19 के मद्देनजर सरकारी गाइडलाइन के पालन को लेकर बिहार के कई जिलों में मास्क चेकिंग अभियान चलाया जाएगा.
आज कई राज्यों से आएंगे प्रवासी
देश भर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. ऐसे में लॉकडाउन के डर से प्रवासी मजदूर एक बार फिर वापस बिहार लौटने लगे हैं. खासकर महाराष्ट्र में काम करने वाले सैकड़ों मजदूर रोजाना बिहार लौट रहे हैं. उनका जांच भी किया जा रहा है. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.
बिहार के कई जिलों में डीएम की बैठक
कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए बिहार में नाइट कर्फ्यू लागू है. जिले की व्यवस्था को लेकर बिहार के कई जिलों में डीएम बैठक कर रहे हैं. साथ ही डीएम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे.
बिहार में टीकाकरण जारी
बिहार को कोरोना वायरस वैक्सीन की डोज मिलते ही राज्य में टीकाकरण की रफ्तार छह गुणा बढ़ गई है. आज भी बिहार के कई जिलों में टीकाकरण किया जाएगा.
निजी अस्पताल संचालकों के साथ डीएम की बैठक
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार के कई जिलों में जिले के निजी अस्पताल व नर्सिंग होम संचालकों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में डीएम कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के इलाज से संबंधित ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल, दवा और ऑक्सीजन की उपलब्धता, मरीजों की संख्या की जानकारी लेंगे.