अहमदाबाद-दानापुर के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन आज से शुरू
बढ़ते कोरोना केसों के बीच भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. इसी कड़ी में आज से अहमदाबाद और दानापुर के बीच स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी शुरू किया गया है. ये ट्रेने सप्ताह में दो फेरी लगाएंगी.
दरभंगा में आज से गेहूं की खरीद शुरू
दरभंगा में सरकारी दर पर पैक्स एवं व्यापार मंडल केंद्रों पर निबंधित किसानों से गेहूं की खरीद आज से शुरू होगी. जो आगामी 15 जुलाई तक चलेगी.
अग्निशमन सेवा सप्ताह का अंतिम दिन आज
सूबे में 14 अप्रैल से अग्निशमन सप्ताह चलाया जा रहा है. आज अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह का अंतिम दिन है. इस मौके पर राज्य भर में दमकल विभाग के कर्मचारी जगह-जगह जाकर जागरूकता अभियान चलाएंगे.
इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा की शुल्क भरने की अंतिम तिथि आज
इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा परीक्षा की अंतिम तिथि आज है. ऐसे छात्र जो अब तक कंपार्टमेंटल परीक्षा शुल्क जमा नहीं कर पाए हैं, वे शुल्क जमा कर परीक्षा दे सकते हैं.
नाइट कर्फ्यू, बढ़ी सख्ती
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य भर में नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. वहीं, सरकार द्वारा जारी नए गाइडलाइन के बाद सख्तियों को भी बढ़ा दिया जाएगा.