बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर - bihar recent news

भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. अहमदाबाद से दानापुर के बीच आज से स्पेशल ट्रेन चलेंगी. वहीं, दरभंगा में आज से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो जाएगी. वहीं, आज बिहार बोर्ड के इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा के शुल्क भरने की अंतिम तिथि आज है.

NEWS TODAY
NEWS TODAY

By

Published : Apr 20, 2021, 7:01 AM IST

अहमदाबाद-दानापुर के बीच स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन आज से शुरू
बढ़ते कोरोना केसों के बीच भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. इसी कड़ी में आज से अहमदाबाद और दानापुर के बीच स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी शुरू किया गया है. ये ट्रेने सप्ताह में दो फेरी लगाएंगी.

देखें वीडियो
स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू

दरभंगा में आज से गेहूं की खरीद शुरू
दरभंगा में सरकारी दर पर पैक्स एवं व्यापार मंडल केंद्रों पर निबंधित किसानों से गेहूं की खरीद आज से शुरू होगी. जो आगामी 15 जुलाई तक चलेगी.

गेहूं की खरीद

अग्निशमन सेवा सप्ताह का अंतिम दिन आज
सूबे में 14 अप्रैल से अग्निशमन सप्ताह चलाया जा रहा है. आज अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह का अंतिम दिन है. इस मौके पर राज्य भर में दमकल विभाग के कर्मचारी जगह-जगह जाकर जागरूकता अभियान चलाएंगे.

अग्निशमन विभाग का जागरूकता अभियान

इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा की शुल्क भरने की अंतिम तिथि आज
इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा परीक्षा की अंतिम तिथि आज है. ऐसे छात्र जो अब तक कंपार्टमेंटल परीक्षा शुल्क जमा नहीं कर पाए हैं, वे शुल्क जमा कर परीक्षा दे सकते हैं.

कंपार्टमेंटल परीक्षा

नाइट कर्फ्यू, बढ़ी सख्ती
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य भर में नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. वहीं, सरकार द्वारा जारी नए गाइडलाइन के बाद सख्तियों को भी बढ़ा दिया जाएगा.

सरकार की नई गाई़डलाइन

गया में हिट वेव का अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज गया जिले का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच सकता है. गर्म पछुआ हवा के साथ लू भी चल सकती है.

चिलचिलाती गर्मी से फिलहाल राहत नहीं

वाणिज्य मंत्रालय की बैठक आज
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने निर्यातकों की आज बैठक बुलायी है. इसमें कोरोना वायरस महामारी के फैलने से निर्यात क्षेत्र की चुनौतियों पर चर्चा होगी.

वाणिज्य मंत्रालय की बैठक

आज मां दुर्गा के आठवें रूप की होगी पूजा
चैत्र नवरात्रि के आठवें दिन मां के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा- अर्चना की जाएगी. नवरात्रि के आठवें दिन का महत्व बहुत अधिक होता है. आज भक्त कन्या पूजन भी करेंगे.

महागौरी

आज से हांगकांग जाने वाली फ्लाइट स्थगित
हांगकांग ने भारत से पहुंचने वाली सभी उड़ानें आज से आगामी तीन मई तक के लिए स्थगित कर दी है. हांगकांग की सरकार ने भारत में बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया है.

हांगकांग की फ्लाईट कैंसिल

आईपीएल 2021 : दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुबंई इंडियंस
आईपीएल के 14वें सीजन का 13वां मैच दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. यह मैच आज शाम सात बजे से मुबंई के वाणखेड़े में खेला जाएगा.

आईपीएल 2021

ABOUT THE AUTHOR

...view details