बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर - न्यूज टूडे

आज बिहार विधानसभा और विधान परिषद में कार्यवाही होगी. कार्यवाही हंगामेदार होने के आसार हैं. वहीं दो दिवसीय हड़ताल के बाद आज बैंक खुलेंगे.

न्यूज टूडे
न्यूज टूडे

By

Published : Mar 17, 2021, 7:00 AM IST

विधानसभा की कार्यवाही
बिहार विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही होगी. जहां बजटीय चर्चा होगी और सरकार सदन के पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देगी. वहीं, कार्यवाही के हंगामेदार होने के आसार हैं.

विधानसभा

शराबबंदी पर हंगामा संभव
विधान परिषद की कार्यवाही होगी. आज विपक्ष शराबबंदी सहित कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेर कर सकता है. आज भी सदन के हंगामेदार रहने के आसार हैं.

विधान परिषद

दो दिवसीय हड़ताल के बाद आज खुलेंगे बैंक
देश में निजीकरण के खिलाफ बैंक कर्मियों का हड़ताल खत्म हो गया है. आज से बैंक के साथ एटीएम भी खुल जाएंगे. वहीं, बैंक में कामकाज शुरू हो जाएगा.

बैंक खुलेंगे

सरकारी विद्यालयों में जारी है नामांकन अभियान
बिहार के 80 हजार सरकारी विद्यालयों में नए सत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया चरम पर है. शिक्षा विभाग की तरफ से नामांकन अभियान चलाया जा रहा है. आज भी अभियान जारी रहेगा.

सरकारी स्कूल में नामांक अभिायन

शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी
होली को लेकर बिहार में शराब की तस्करी तेज हो गई है. राज्य में उत्पाद विभाग ने भी विशेष अभियान चला रखा है. इसके तहत बिहार के कई जिलों में आज भी शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी रहेगा.

शराब के खिलाफ छापेमारी

अगले 24 घंटे में आंधी, बारिश की संभावना
बिहार के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना बन रही है. मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

बिहार मौसम

पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक
देश में कोरोना वायरस के एक बार फिर से बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों की एक वर्चुअल बैठक बुलाई है. यह वर्चुअल मीटिंग दिन में 11 बजे से होगी. इस दौरान सभी मुख्यमंत्रियों से कोरोना के प्रभावी प्रबंधन और वैक्सीनेशन पर भी चर्चा होगी.

पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे बैठक

गोप गुट का राज्य सरकार के समक्ष प्रदर्शन
50 वर्ष की आयु होने पर जबरन सेवानिवृत्ति के आदेश की वापसी समेत अन्य 11 सूत्री मांगों के समर्थन में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन करेगा.

गोप गुट का प्रदर्शन

आज बक्सर का स्थापना दिवस
17 मार्च को बक्सर स्थापना दिवस समारोह के आयोजन को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली. डीएम ने कहा कि जिला स्थापना दिवस 17 मार्च से 22 मार्च मनाया जाएगा. स्थापना दिवस समारोह में आम जनों की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा हो इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

बक्सर स्थापना दिवस को लेकर बैठक

सत्येंद्र नारायण सिन्हा कॉलेज में नामांकन शुरू
गया के सत्येंद्र नारायण सिन्हा कॉलेज में स्नातक पार्ट टू में नामांकन 17 मार्च से करा सकेंगे. नामांकन की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. कॉलेज प्रशासन की ओर से नामांकन को लेकर नोटिस जारी की गई है. कॉलेज प्रशासन की नोटिस के अनुसार 17 मार्च से 27 मार्च तक नामांकन करा सकते हैं. कॉलेज की वेबसाइट https://online.snscollegetekari.rg/ की मदद से नामांकन की सारी प्रक्रिया पूरी की जानी है. विद्यार्थी घर बैठे नामांकन ले सकते है.

सत्येंद्र नारायण सिन्हा कॉलेज में नामांकन शुरु

ABOUT THE AUTHOR

...view details