आज बांका में सीएम नीतीश का दौरा
बांका के अमरपुर क्षेत्र के भदरिया गांव स्थित चांदन नदी में मिले पुराने भवनों के अवशेषों का निरीक्षण करने के लिए 11 दिसंबर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संभावित दौरा था. जिसको रद्द करके 12 दिसंबर कर दिया गया है. जिसको लेकर चांदन नदी के तट युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है.
आज सेना को मिलेंगे 22 जांबाज अफसर
ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) गया में शनिवार की सुबह 18वीं पाइसिंग आउट परेड के साथ ही यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 22 जेंटलमैन सैन्य अधिकारी बन जायेंगे. वर्ष 2011 से लेकर अबतक 2300 कैडेट यहां से पासआउट होकर सैन्य अधिकारी बने हैं. पासिंग आउट परेड की पूर्व संध्या पर रोमांचक मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले का प्रदर्शन हुआ. जिसमें असाधारण सैन्य कौशल और सांस रोकने वाली साहसिक कारनामो को दिखाया गया.
आज सुशील मोदी लेंगे राज्य सभा की शपथ
बिहार पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने बिहार विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, आज वे राज्य सभा की शपथ लेंगे. शाम 4 बजे संसद भवन के राज्यसभा चैम्बर में उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू उन्हें शपथ दिलाएंगे.
राजद सुप्रीमो लालू यादव से आज मुलाकातियों का दिन
चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत पर छह सप्ताह के लिए सुनवाई टल गई है. शनिवार का दिन लालू से मुलाकात करने वालों का दिन रहता है.
लोक अदालत में आज ऑनलाइन होगा समझौता
अररिया व्यवहार न्यायालय के प्रांगण मे शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगा. लोक अदालत में ऑनलाइन मोड में मामले का निपटारा किया जायेगा. लंबित मामले का त्वरित निष्पादन को लेकर कुल छह बेंच का गठन कर लिया गया है, जहां दोनों पक्षों की आपसी सहमति के आधार पर सुलहनीय वादों का निपटारा किया जायेगा.