एनडीए में सीट शेयरिंग पर हो सकता है फैसला
एनडीए में सीट बंटवारे की गुत्थी सुलझाने में घटक दलों के नेता लगे हुए हैं. रविवार को बीजेपी के दिल्ली स्थित कार्यालय में केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल रहे. वहीं, पटना में भी जेडीयू की ओर से बैठक की गई. वहीं, आज सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए में फैसला हो सकता है.
सीट शेयरिंग पर हो सकता है फैसला चिराग पासवान के राजनीतिक गितिविधि पर रहेगी नजर
रविवार को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान की अध्यक्षता में पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक हुई. इसमें फैसला हुआ कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में चुनाव नहीं लड़ेंगे. वहीं, आज उम्मीदवारों का ऐलान सांसद चिराग पासवान कर सकते हैं. इस खबर पर नजर रहेगी.
कांग्रेस जारी कर सकता है उम्मीदवारों की सूची
महागठबंधन में सीट शेयरिंग की घोषणा के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और सीएलपी लीडर सदानंद सिंह रविवार को दिल्ली रवाना हो गए. दिल्ली में पार्टी आलाकमान से मिलकर उम्मीदवारों की सूची बनाई जाएगी. वहीं, आज कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है.
विधान परिषद नामांकन की आखिरी तिथि
14 जिलों के लिए होने वाले शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए आज उम्मीदवार पर्चा भरेंगे. 5 अक्टूबर यानी आज नामांकन की आखिरी तिथि है.
विधान परिषद नामांकन की आखिरी तिथि बीजेपी की गतिविधियों पर रहेगी नजर
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार बीजेपी ने 25 अगस्त से चुनाव संपर्क अभियान शुरू किया है. अभियान के तहत बीजेपी नेता अलग-अलग विधानसभा के लोगों को संबोधित करते हैं. इस पर हमारी नजर रहेगी.
बिहार में बाढ़ की और कोरोना की स्तिथि पर नजर
बिहार में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण प्रदेश के कई जिले में लोग बाढ़ से बेहाल हैं. बेतिया, शेखपुरा ,गोपालगंज सहित कई जिलों में बाढ़ के कारण जनजीवन प्रभावित है. गोपालगंज और बेतिया के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है. वहीं, संक्रमितों की संख्या 1,86,690 हो गई है. इस खबर पर नजर रहेगी.
चुनाव को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
बांका में आज बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पीठासीन पदाधिकारियों को दिया प्रशिक्षण दिया जाएग. शहर के सेंट जोसेफ स्कूल में मास्टर ट्रेनर के द्वारा ईवीएम और विवि पैट के संचालन और चुनाव से संबंधित अन्य प्रकार की जानकारी दी जाएगी.
खास खबरों पर रहेगी खास नजर GST नेशनल काउंसिल की 42वीं बैठक
नेशनल जीएसटी काउंसिल की 42वीं बैठक 5 अक्टूबर यानी सोमवार को हो सकती है. इस बार की बैठक में प्रस्तावित अनुपालन में ढील देने और मौजूदा जीएसटी क्षतिपूर्ति मामले का हल निकालने जैसे जरूरी मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. जानकारी के मुताबिक, आयुर्वेदिक हैंड सैनिटाइजर पर जीएसटी दरें घटाने पर चर्चा संभव है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मौसम का हाल
मानसून देश भर से विदा हो रहा है. लेकिन जाते-जाते भी कुछ राज्यों में अभी आंधी और बारिश का क्रम देखा जा सकता है. मौसम विभाग ने अनुमान जताते हुए कहा है कि कुछ राज्यों में अभी मूसलाधार बारिश के आसार हैं. कई राज्य ऐसे हैं जहां हल्की बारिश का दौर देखने को मिलेगा. 5 अक्टूबर के दौरान असम और मेघालय और त्रिपुरा में काफी भारी वर्षा के साथ काफी व्यापक वर्षा की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में शुष्क मौसम की संभावना है.
RCB और DC के बीच खेला जाएगा 19वां मैच
अक्टूबर 5 सोमवार को शाम 7:30 बजे दुबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 19वां मैच खेला जाएगा. बता दें कि कोरोना संकट की वजह से आईपीएल को संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जा रहा है.
RCB और DC के बीच खेला जाएगा 19वां मैच