बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर - एनडीए

आज सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए में फैसला हो सकता है. वहीं, हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी के नेतृत्व में पार्टी कोर कमिटी की बैठक आयोजित की जाएगी.

bihar news today
bihar news today

By

Published : Oct 4, 2020, 7:00 AM IST

एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर हो सकता है फैसला
एनडीए में सीट बंटवारे की गुत्थी सुलझाने में घटक दलों के नेता लगे हुए हैं. दिल्ली में दो-तीन दिन तक चली कई बैठकों के बाद अब पटना में भी एक बैठक हुई. वहीं, आज सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए में फैसला हो सकता है.

एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर हो सकता फैसला

एलजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की अहम बैठक
शनिवार को सीट शेयरिंग को लेकर एलजेपी ने पार्लियामेंट्री बोर्ड की अहम बैठक बुलाई थी. लेकिन केंदीय मंत्री रामविलास पासवान की अचानक तबीयत खराब होने के कारण बैठक को टाल दी गई. वहीं, आज इस बैठक के होने की संभावना जताई जा रही है. इस बैठक में लोजपा के एनडीए में रहने या बाहर निकलने को लेकर अंतिम फैसला होगा.

चिराग पासवान, अध्यक्ष, एलजेपी

वीआईपी पार्टी की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन
महागठबंधन में लंबी खींचतान के बाद आखिरकार शनिवार को सीट बंटवारे का ऐलान हुआ. लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को विपक्षी दलों के महागठबंधन द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जमकर हंगामा भी हुआ. वहीं, वीआईपी पार्टी की ओर से आज प्रेस वार्ता का आयोजन किया जाएगा.

मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख

मांझी के नेतृत्व में कोर कमिटी की बैठक
आज हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी के नेतृत्व में कोर कमिटी की बैठक आयोजित की जाएगी. इस बैठक में उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. बता दें बिहार में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. इसके बाद राजनीतिक दल अपनी तैयारी कर रही है.

जीतन राम मांझी, हम प्रमुख

स्नातक चुनाव के लिए नामांकन
14 जिलों के लिए होने वाले कोसी स्नातक चुनाव के लिए आज उम्मीदवार पर्चा भरेंगे. 5 अक्टूबर तक नामांकन की आखिरी तिथि है. वहीं, शनिवार को बीजेपी के नेता नवल किशोर यादव ने भी शनिवार को पटना के आयुक्त कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया.

खास खबरों पर रहेगी खास नजर

बीजेपी की गतिविधियों पर रहेगी नजर
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार बीजेपी ने 25 अगस्त से चुनाव संपर्क अभियान शुरू किया है. यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा. इस पर हमारी नजर रहेगी.

बीजेपी कार्यालय

बिहार में बाढ़ की और कोरोना की स्तिथि पर नजर
बिहार में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण प्रदेश के कई जिले में लोग बाढ़ से बेहाल हैं. बेतिया, शेखपुरा ,गोपालगंज सहित कई जिलों में बाढ़ के कारण जनजीवन प्रभावित है. गोपालगंज और बेतिया के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है. वहीं, संक्रमितों की संख्या 1,86,690 हो गई है. इस खबर पर नजर रहेगी.

बिहार में बाढ़

रामविलास पासवान के स्वास्थ्य पर रहेगी नजर
केंद्रीय खाद्य मंत्री और एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान की तबीयत खराब है और वो दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हैं. इस पर हमारी नजर रहेगी.

राम विलास पासवान, केंद्रीय मंत्री

कई राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार देश के अधिकांश भागों से लौट रहा है. आज के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. माना जा रहा है कि दिल्ली में आगामी एक पखवाड़े के दौरान दिल्ली-एनसीआर में हल्की ठंड दस्तक दे देगी.

बारिश

आज MI, KKR, CSK और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच
रविवार को शाम 3:30 बजे शारजाह में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच 17वां मैच खेला जाएगा. वही, शाम 7:30 बजे दुबई में किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच 18वां मैच खेला जाएगा.

MI और KKR के बीच मैच

ABOUT THE AUTHOR

...view details