कुशवाहा हो सकते हैं महागठबंधन से अलग
रालोसपा की कोर कमिटी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को फैसला लेने के लिए अधिकृत कर दिया है. उपेंद्र कुशवाहा का महागठबंधन से मोह भंग हो गया है, वो एनडीए का दामन थाम सकते हैं. इसका निर्णय वो कभी लेंगे. इस खबर पर नजर रहेगी.
उपेंद्र कुशवाहा, रालोसपा प्रमुख गोपालगंज में बाढ़ की संभावना
गोपालगंज में वाल्मीकि नगर बराज से 404000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इससे गंडक नदी के तटबंध से कई जगहों पर पानी ओवर फ्लो होने की संभावना है. वहीं, डीएम और एसपी सहित जलसंसाधन विभाग के अधिकारी तटबंधों की मजबूती का जायजा लेंगे.
यूडीएसए की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन
संयुक्त जनतांत्रिक सेकुलर गठबंधन की ओर पीसी का आयोजन किया जाएगा. बता दें कि एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और पूर्व सांसद देवेंद्र यादव की पार्टी समाजवादी जनता दल (डेमोक्रेटिक) के मिलकर संयुक्त जनतांत्रिक सेकुलर गठबंधन (यूडीएसए) बनाया है और बिहार में चुनाव लड़ने की घोषणा की है. इस खबर पर नजर रहेगी.
यूडीएसए की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन बीजेपी की गतिविधियों पर रहेगी नजर
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार बीजेपी ने 25 अगस्त से चुनाव संपर्क अभियान शुरू किया है. यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा. इस पर हमारी नजर रहेगी.
बीजेपी की गतिविधियों पर रहेगी नजर 48 घंटों तक भारी बारिश की संभावना
मौसम वैज्ञानिक दिनेश भारती ने बताया कि आज मानसून की अक्षीय रेखा राजस्थान के बीकानेर, अलवर और पूर्वी उत्तरप्रदेश होते हुए मालदा, बांग्लादेश और आसाम से मणिपुर की ओर जा रही है, जिस वजह से बिहार के उत्तरी भाग के अधिकांश जिलों में अत्यधिक बारिश और बिहार के शेष बचे जिलों में भी मध्यम से भारी वर्षा के साथ वज्रपात की संभावना है.
आज होगा जिला नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन
पूर्णिया में आज डीएम जिला नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन करेंगे. जहां वोटरों की समस्या का ऑनलाइन समाधान होगा. बता दें कि आयोग ने चुनाव को लेकर राज्य के सभी जिले के डीएम को तैयारी करने का निर्देश दिया है.
गोपालगंज में डीएम करेंगे बैठक
गोपालगंज में समाहरणालय में आज डीएम बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में जिले की कई अधिकारियों के शामिल होने की सूचना है. बता दें कि चुनाव आयोग ने आगामी चुनाव को लेकर राज्य के सभी जिले के डीएम को तैयारी करने का निर्देश दिया है.
गोपालगंज में डीएम करेंगे बैठक देशभर में किसान का प्रदर्शन
कृषि बिल को लेकर देशभर में किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस, आरजेडी, समाजवादी पार्टी, अकाली दल और टीएमसी समेत कई पार्टियों ने किसानों के विरोध प्रदर्शन को समर्थन दिया. बिहार में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्रैक्टर रैली निकाली. वहीं, शनिवार को देश के कई राज्यों में किसानों का प्रदर्शन जारी रहेगा. इस पर नजर रहेगी.
KKR और SHR के बीच खेला जाएगा आठवां मैच
सितंबर 26 शनिवार को शाम 7:30 बजे अबु धाबी में कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आठवां मैच खेला जाएगा. बता दें कि कोरोना संकट के कारण आईपीएल के इतिहास में ऐसा तीसरी बार हो रहा है, जब भारत की बजाय इस प्रतिष्ठित टुर्नामेंट को विदेश में आयोजित करना पड़ रहा है.
जानिए आज किन खबरों पर रहेगी खास नजर आज दीपिका, सारा, श्रद्धा कपूर से हो सकती है पूछताछ
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुलप्रीत से एनसीबी ने पूछताछ की. उन्होंने कई बड़े खुलासे करते हुए बताया कि ड्रग्स उनके घर पर था. वो रिया ने रखवाया था. वहीं, दूसरी तरफ रिया के लिए मुश्किल बढ़ती जा रही है. देखना ये होगा कि शनिवार दीपिका, सारा और श्रद्धा कपूर एनसीबी की पूछताछ में क्या राज खोलती हैं.
दीपिका, सारा, श्रद्धा कपूर से हो सकती हैं पूछताछ