सुशांत सिंह मामले में आगे की कार्रवाई पर रहेगी नजर
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में आज सीबीआई की जांच का 14 वां दिन है. सुशांत मामले में रिया चक्रवर्ती से सीबीआई लंबी पूछताछ की है. एक्ट्रेस से केस से जुड़े कई सवाल पूछे गए हैं. बताया जा रहा है कि रिया से पूछा गया है कि आखिर उन्होंने सुशांत को आठ जून को क्यों छोड़ दिया था, आखिर क्यों रिया ने सुशांत को ब्लॉक कर दिया था. इन सभी सवालों पर रिया से जवाब मांगे गए हैं.
आज एनडीए में शामिल होंगे जीतन राम मांझी
बिहार विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम अपना राजनीतिक सहयोगी आखिरकार तय कर लिया है. महागठबंधन से अलग होने के बाद मांझी अब गुरुवार को जेडीयू के साथ अपने गठबंधन का ऐलान करेंगे. महागठबंधन से नाता तोड़ने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वह जल्द ही एनडीए में शामिल हो सकते हैं.
बीजेपी की गतिविधियों पर रहेगी नजर
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार बीजेपी ने 25 अगस्त से चुनाव संपर्क अभियान शुरू किया है. यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा. इस पर हमारी नजर रहेगी.
बाढ़ से बेहाल बिहार की जिलावार खबर पर रहेगी नजर
बिहार में बाढ़ से हालात बेकाबू हो गए हैं. लगभग साढ़े पांच लाख लोगों को अपना गांव-घर छोड़ना पड़ा है. राज्य के उत्तरी हिस्से में लाखों लोग नदियों के तटबंधों और हाइवे पर झोपड़ियों में रहने को मजबूर हैं. आज बाढ़ को लेकर उत्तर बिहार के कई जिलों के हालात पर नजर रहेगी. हलांकि अब कई जगहों पर बाढ़ का पानी उतरने लगा है.
आज जारी हो सकता हैं एडमिट कार्ड
यूजीसी नेट का एडमिट कार्ड आज यानी 3 सितंबर को जारी हो सकता है. आज करेक्शन विंडो क्लोज कर दिया जाएगा. इसके बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए आज एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है.