बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जानिए आज किन खबरों पर रहेगी खास नजर - जानिए आज किन खबरों पर रहेगी खास नजर

आज बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरूहोगा. सदन की कार्यवाही दोपहर के 11 बजे से शुरू होगी. इस दौरान बाढ़ और कोरोना को लेकर चर्चा होने की उम्मीद है. इसके अलावे आज भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार भी है.

जानिए आज किन खबरों पर रहेगी खास नजर
जानिए आज किन खबरों पर रहेगी खास नजर

By

Published : Aug 3, 2020, 6:53 AM IST

आज से शुरू होगा विधानसभा का मॉनसून सत्र
बिहार विधानसभा मानसून सत्र का आज से शुरूआत हो रही है. आज दोपहर 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू होगी. इस दौरान लगभग लगभग एक दर्जन से अधिक विधेयक पास होने की उम्मीद है.

विधानसभा का मॉनसून सत्र

ज्ञान भवन में होगी विधानमंडल की कार्यवाही
बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच इस बार बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र की कार्यवाही विधान भवन परिसर के बजाय पहली बार ज्ञान भवन में आयोजित किया जा रहा है.

विधानमंडल की कार्यवाही

सुशात सिंह केस मामले पर रहेगी नजर
बिहार में सुशांत सिंह केस मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इसी बीच पटना सिटी एसपी विनय तिवारी भी तफ्तीश के लिए मुंबई पहुंच गए हैं. आज वे इस केस से जुड़े कई लोगों से पूछताछ कर सकते हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार आज, इस मुहूर्त में बहनें भाइयों को बांधें रखी
भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार आज देशभर में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा. धर्म के जानकारों की माने तो सुबह के 9 बजकर 30 मिनट से लेकर शाम के 7 बजकर 20 मिनट तक राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रहेगा.

रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार आज

बाढ़ के हालात पर रहेगी नजर
बिहार में बाढ़ से हालात बेकाबू हो गए हैं. आपदा विभाग की माने तो प्रदेश में बाढ़ के कारण 14 जिलों के 108 प्रखंडों की 972 पंचायतें बाढ़ की चपेट में आ चुकी है. लगभग 40 लाख की आबादी बाढ़ से प्रभावित है. आज बाढ़ पर पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सारण, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली और खगड़िया सहित अन्य जिलों के हालात पर नजर रहेगी.

बाढ़ के हालात पर रहेगी नजर

मौसम विभाग ने जारी की बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने बिहार के 5 जिलों में व्रजपात और बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग की मानें तो भोजपुर, बक्सर,अरवल, बेगूसराय और जहानाबाद में गरज के साथ बारिश की संभावना है. इसको लेकर विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.

बारिश की चेतवानी

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को आज अस्पताल से मिल सकती है छुट्टी
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस को मात दे दी है. अब उनमें कोविड के कोई लक्षण नहीं हैं. आज उनका फिर से कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा. आज उनको अस्‍पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है.

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान

अमर सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा भारत, आज होगा अंतिम संस्कार
दिवंगत नेता अमर सिंह का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. राज्यसभा सांसद अमर सिंह का शनिवार को 64 साल की उम्र में सिंगापुर के एक अस्पताल में निधन हो गया था. वो पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे.

यादों में अमर सिंह

आज सावन का अंतिम सोमवार, बन रहे कई शुभ संयोग
आज सावन महीने का आखिरी सोमवार है. इस बार सावन का आखिरी सोमवार कई मायनों में खास है. इस दिन रक्षाबंधन का त्योहार भी है और इसके अलावा इस दिन कई शुभ संयोग भी बन रहे हैं.

आज सावन का अंतिम सोमवार

आज से मार्केट रेट से कम रेट में सोना खरीदने का मौका, जाने क्या है खास बातें
गोल्ड बॉन्ड की चालू वित्त वर्ष की पांचवीं सीरीज आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगी. आरबीआई ने पांचवें चरण के लिए गोल्ड बॉन्ड की इश्यू प्राइस 5,334 रुपये प्रति ग्राम तय की है. इस बॉन्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने वालों और भुगतान करने वालों को प्रति ग्राम के हिसाब से 50 रुपये की छूट मिलेगी.

कम रेट में सोना खरीदने का मौका

ABOUT THE AUTHOR

...view details