बिहार बाढ़ के हालात पर आज रहेगी नजर, इन जिले में हेलीकॉप्टर के माध्यम से गिराए जाएगें फूड पैकेट्स
बिहार के 11 जिलों में बाढ़ से त्राहिमाम है. हालातों पर सीएम नीतीश कुमार खुद से नजर बनाए हुए है. आज भी गोपालगंज, दरभंगा सदर और पूर्वी चम्पारण के विभिन्न इलाके में राशन पैकेट का एयरड्रॉपिंग कराया जाएगा.
मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश की चेतावनी
बिहार मौसम विभाग ने आज से 30 जुलाई तक प्रदेश के विभिन्न इलाके में हल्की से भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी किया है. विभाग के माने तो अलर्ट किशनगंज, अररिया, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, मधुबनी, सीतामढ़ी, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सहरसा, मधेपुरा, समस्तीपुर और मुंगेर में गरज के साथ बारिश हो सकती है.
आज भी JDU का वर्चुअल सम्मेलन
जेडीयू के वरिष्ठ नेता चार टीमों में विभाजित होकर 18 जुलाई से 2 अगस्त तक 16 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को रोजाना संबोधित कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज भी वर्चुअल संवाद किया जायेगा.
चिराग पासवान लोजपा के नेताओं के साथ करेंगे बैठक
लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान अपनी पार्टी के नेताओं की अहम बैठक करेगें. वे दोपहर 2 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बाढ़, कोरोना और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा करेंगे.
फ्रांसीसी वायुसेना का आज और जांच किट लेकर पहुंचेगा भारत
कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में फ्रांस भारत की सहायता कर रहा है. इसी क्रम में आज फ्रांसीसी वायुसेना का एक विमान वेंटीलेटर और अन्य चिकित्सकीय उपकरण लेकर भारत पहुंचेगा.
भारत में फ्रांसीसी वायुसेना रेलवे के जयपुर मंडल में आज से चलेगी इलेक्ट्रिक इंजन ट्रेन
जयपुर मंडल में आज से इलेक्ट्रिक रेल इंजन दौड़ेगी. उत्तर पश्चिम रेलवे अधिकारियों के अनुसार देशभर में 50 फीसदी से भी अधिक ट्रैक को इलेक्ट्रिफाइड किया जा चुका है. इसी के तहत रेल मंडल में आज से इलेक्ट्रिक ट्रेन इंजन चलाए जाएगें.
मध्य प्रदेश में आज पहली बार वर्चुअल केबिनेट मीटिंग
संक्रमण के कारण मध्यप्रदेश में आज पहली बार वर्चुअल माध्यम से केबिनेट की बैठक आयोजित होगी. यह बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगा.
राजस्थान बोर्ड आज जारी कर सकता है 10वीं के रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन आज 10वीं के रिजल्ट जारी कर सकता है. छात्र परिणाम शाम के 4 बजे से राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकेंगे.
राजस्थान बोर्ड आज जारी करेगा 10 वीं के रिजल्ट यूपी में आज से डिजिटल माध्यम से 'वैज्ञानिकों की बात किसानों के साथ'
तराई की खेती को नया आयाम देकर किसानों की आय दोगुनी करने के मसौदे को लेकर आज से डिजिटल माध्यम से 'वैज्ञानिकों की बात किसानों के साथ' विषय पर होने वाली चर्चा करेगी. किसान वैज्ञानिकों से सीधे लाइव संवाद कर सकेंगे. यह प्रसारण दोपहर 11 बजे से शुरू होगा.
'वैज्ञानिकों की बात किसानों के साथ' सुशांत सिंह मामले में आज फिल्म निर्माता महेश भट्ट से पूछताछ कर सकती है पुलिस
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में मुंबई पुलिस आज फिल्मकार महेश भट्ट का बयान दर्ज कर सकती है. पूछताछ के लिए महेश भट्ट को समन जारी किया गया है.
आज ही के दिन प्रथम विश्व युद्ध की शुरुआत
इतिहास के पन्नों में आज यानी 28 जुलाई के दिन बेहद प्रमुख है. आज ही के दिन सन 1914 में प्रथम विश्व युद्ध की शुरुआत हुई थी. इसके अलावे सन 1925 में आज ही के दिन हेपेटाइटिस को का टीका खोजने वाले बारुक ब्लमर्ग का जन्म हुआ था. इस अवसर पर विश्व हेपेटाइटिस डे भी मनाया जाता है. इसके अलावे आज ही के दिन सन 1979 भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्म हुआ था.