1. Intermediate में दाखिला, एप्लीकेशन फॉर्म आज से उपलब्ध
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट में एडमीशन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म आज से रिलीज करेगा. पहले ये फॉर्म 01 जुलाई को रिलीज होने वाले थे, लेकिन कुछ कारणों से ऐसा नहीं हो पाया. आवेदन की यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही पूरी की जाएगी. इस एडमीशन प्रॉसेस से संबंधित प्रॉस्पेक्ट्स बोर्ड ने जारी किए हैं.
2. सुशांत सिंह राजपूत मामले में आज सुनवाई
सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी मामले में बिहार के मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. शुक्रवार को सुनवाई पूरी होने के बाद सीजेएम कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा था. परिवाद दाखिल करने वाले अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच करने का आदेश थानाध्यक्ष को देने की कोर्ट से प्रार्थना की थी.
3. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज
कोरोनावायरस लॉकडाउन के बाद इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत होगी. तीन मैचों की ये सीरीज आज से यानी 8 जुलाई से शुरू होगी. पहला टेस्ट द रोज बाउल, साउथैम्प्टन में खेला जाएगा और दूसरा एवं तीसरा टेस्ट ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में 16 जुलाई एवं 24 जुलाई तक होगा.
4. आज से बिहार UP समेत कई राज्यों में तेज बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक आज से पूर्वोत्तर राज्यों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज से बहुत तेज वर्षा की संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल में अगले 12 घंटों के दौरान मध्यम से तीव्र आंधी और बिजली गरजने की संभावना है.
5. महाराष्ट्र में आज से खुलेंगे होटल और लॉज
कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोविड-19 के चलते प्रतिबंधित किए गए इलाकों के बाहर के होटलों को आज से 33 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करने की अनुमति दे दी गई है. इसका मतलब यह हुआ कि आज से होटल और लॉज फिर से काम करना शुरू कर देंगे. लेकिन ये होटल अपने यहां कुल खाली कमरे या बेड में 33 फीसदी को ही विजिटर्स को दे सकेंगे. ये फैसला सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर लिया गया है.