कई जिलों में जेपी नड्डा की रैली
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज से दो दिवसीय बिहार दौरा पर रहेंगे. नड्डा 20 अक्टूबर को बक्सर और आरा में विशाल जन-सभाओं को संबोधित करेंगे. साथ ही कई जिला में नड्डा एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में रैली करेंगे.
चुनावी रैली को संबोधित करेंगे योगी आदित्यनाथ
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, सांसद विवेक ठाकुर एक साथ सभा को संबोधित करेंगे. 11:30 बजे रामगढ़ उच्च विद्यालय कैमूर, 1:20 बजे मधुश्रमा मैदान मेहंदिया अरवल, 3:00 बजे उच्च विद्यालय, बुढवल के मैदान, काराकाट में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
नीतीश कुमार की चुनावी सभा
चुनावी कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 अक्टूबर को पांच जनसभाएं करेंगे. मुख्यमंत्री के निश्चय संवाद कार्यक्रम में उनके साथ जदयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चैधरी भी होंगे. मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपालगंज, सीवान, जहानाबाद और पटना के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में निश्चय संवाद करेंगे.
तेजस्वी भरेंगे हुंकार
आरजेडी नेता तेजस्वी प्रसाद यादव आज तरारी विधानसभा, कुटुम्बा विधानसभा इमामगंज विधानसभा रफीगंज विधानसभा, पालीगंज विधानसभा में चुनावी रैली करेंगे.
सुशील मोदी करेंगे रोड शो
बिहार के उपमुख्यमंत्री सह भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी जिले के बाराहाट और बांका में रोड शो करेंगे. राजस्व मंत्री सह भाजपा प्रत्याशी रामनारायण मंडल के पक्ष में वोट डालने के लिए जनता से अपील करेंगे.