बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर - अमिताभ बच्‍चन

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए रविवार से बीजेपी चुनावी शंखनाद रैली का आयोजन कर रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 11 अक्टूबर को गया के गांधी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

news today
news today

By

Published : Oct 11, 2020, 7:02 AM IST

जेपी नड्डा करेंगे चुनावी सभा को संबोधित
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए रविवार से बीजेपी चुनावी शंखनाद रैली का आयोजन कर रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 11 अक्टूबर को गया के गांधी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. रैली को लेकर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह है.

जेपी नड्डा करेंगे चुनावी सभा को संबोधित

दूसरे चरण के नामांकन का तीसरा दिन
आज दूसरे चरण के चुनाव के लिए हो रहे नामांकन का तीसरा दिन है. इस चरण में 94 सीटों पर चुनाव होगा. इसके लिए प्रत्याशी 16 अक्टूबर तक पर्चा दाखिल कर सकते हैं. वहीं, नामांकन वापस लेने का अंतिम तारीख 19 अक्टूबर है. चुनाव 3 नवंबर को होगा.

चुनाव आयोग

बीजेपी जारी कर सकती उम्मीदवारों की लिस्ट
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक बीजेपी सभी उम्मीदवारों के नाम तय नहीं कर पाई है. ऐसे में एक बार फिर बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की शनिवार की शाम सात बजे से बैठक हुई . इस बैठक के बाद बीजेपी दूसरे चरण के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है.

बीजेपी बिहार

BJP का चुनावी जनसंपर्क अभियान
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार बीजेपी ने 25 अगस्त से चुनावी जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की थी. अभियान के तहत बीजेपी नेता अलग-अलग विधानसभा के लोगों को संबोधित करते हैं. इस पर हमारी नजर बनी रहेगी.

बीजेपी बिहार

मौसम का हाल
मौसम विभागके अनुसार देश के अधिकांश भागों से मानसून लौट चुका है. 11 अक्टूबर यानी बिहार झारखंड कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है. अगले कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में ठंड दस्तक दे देगी.

खास खबरों पर रहेगी खास नजर

मतदाता जागरुकता अभियान
समस्तीपुर और बांका में आज प्रखंड स्तर पर मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. इसके तरह मतदाताओं को चुनाव में वोट का महत्व बताया जाएगा. बिहार विधानसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है.

मतदाता जागरुकता अभियान

दिल्ली यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों नामांकन की प्रकिया शुरु
दिल्ली यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों के लिए पहली कटऑफ आनी शुरू हो गई है. आज से दाखिल शुरू हो जाएंगे. इस साल पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. रामानुजन कॉलेज ने कटऑफ जारी कर दिया है. इसके अलावा किरोड़ीमल कॉलेज, सत्यवती कॉलेज, आर्यभट्ट कॉलेज, श्री अरविंदो कॉलेज समेत कई कॉलेजों की ओर से भी पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी

संपत्ति कार्ड के वितरण का शुभारंभ
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ग्रामीण भारत के लिए एक बड़ा सकारात्मक परिवर्तन लाने वाला है. आज स्वामित्व योजना के अंतर्गत संपत्ति कार्ड के वितरण का शुभारंभ किया जाएगा. यह योजना करोड़ों भारतीयों के जीवन में मील का पत्थर साबित होगी.

पीएम मोदी

RR और SRH के बीच खेला जाएगा 26वां मैच
अक्टूबर 11 रविवार को शाम 3:30 बजे दुबई में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच 26 वां मैच खेला जाएगा. बता दें कि कोरोना संकट की वजह से आईपीएल को संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जा रहा है.

आईपीएल

आज महानायक का 78वां जन्मदिन
सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन 11 अक्‍टूबर को 78 वर्ष के हो जाएंगे. फिल्‍म इंडस्‍ट्री में 50 वर्ष पूरे कर चुके बिग बी अभी भी सक्रिय हैं. साल 2020 में उन्‍होंने न सिर्फ कोरोना वायरस को मात दी बल्कि कोविड 19 से ठीक होने के बाद स्‍क्रीन पर भी वापसी कर ली है.

अमिताभ बच्‍चन

ABOUT THE AUTHOR

...view details