बिहार दौरे पर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडे
पटना के सदाकत आश्रम में नेताओं का हुजूम उमड़ने लगा है. सभी कार्यकर्ता खुद को नेता साबित करने में लगे हैं. उम्मीदवारों के चयन के लिए स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडे दिल्ली से पटना आए हैं. वह प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा करेंगे. इससे पहले नेता अपनी दावेदारी पेश करने में जुटे हैं. नेता सदाकत आश्रम में पोस्टर के जरिए अपना दावा ठोक रहे हैं. इस खबर पर नजर रहेगी.
बिहार के कई जिलों में बाढ़
बिहार में हो रही लागातार भारी बारिश के कारण प्रदेश के कई जिले में लोग बाढ़ से बेहाल हैं. बेतिया, शेखपुरा ,गोपालगंज सहित कई जिलों में बाढ़ के कारण जनजीवन प्रभावित है. गोपालगंज और बेतिया के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है. इस खबर पर नजर रहेगी.
आज बीजेपी कार्यालय में पुस्तक का विमोचन
रविवार को अपराह्न 1:00 बजे भाजपा प्रदेश मुख्यालय के अटल सभागार में भाजयुमो बिहार प्रदेश द्वारा संकलित पुस्तक 'युवाओ का विकास, मोदी के साथ' का विमोचन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल करेगें. इस दौरान बिहार बीजेपी के कई नेता मौजूद रहेंगे.
एनडीए और महागठबंधन के सीट शेयरिंग पर रहेगी नजर
चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसी के साथ, एनडीए और महागठबंधन समेत लगभग सभी दलों में सक्रियता देखने को मिल रही है. लेकिन, अभी तक महागठबंधन में शामिल पार्टियां सीटों को लेकर अंतिम समझौते पर नहीं पहुंच पाई हैं. इस खबर पर नजर रहेगी.
आज राज्य के कई जिलों में मतदाता जागरूकता अभियान
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. कोरोना संक्रमण काल में ये चुनाव कराए जा रहे है, इसको लेकर चुनाव आयोग लागातार लोगों को जागरूक कर रहा है. राज्य के कई जिलों में डीएम ने अधिकारियों को चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने का निर्देश दिया है. इसी कड़ी में रविवार को राज्य के कई जिलों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.