पटना:कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाइयों की कालाबाजारी करने वाले के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई लगातार कार्रवाई कर रही है. आम इंसान की मजबूरी का फायदा उठाते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर और कोरोना से संबंधित दवाइयों की निर्धारित दर से अधिक राशि की वसूलने वाले अस्पतालों के खिलाफ भी आर्थिक अपराध इकाई सख्त दिख रही है.
यह भी पढ़ें- साइबर अपराधियों पर शिकंजा कस रही आर्थिक अपराध इकाई, पोर्नोग्राफी के 1454 मामलों में की कार्रवाई
विशेष टीम का गठन
बिहार में कोरोना पॉजिटिव मामलों में संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. अत्यधिक संख्या में लोगों के संक्रमित होने के कारण मेडिकल ऑक्सीजन, रेमडेसिविर और अन्य जीवन रक्षक दवाइयों की घोर किल्लत हो रही है और इनकी कालाबाजारी अवैध भंडारण के संबंध में प्राप्त सूचना की रोकथाम के लिए आर्थिक अपराध इकाई ने दो विशेष टीमों का गठन किया है.
'आर्थिक अपराध इकाई के पास दो तरह के मामले आ रहे हैं. पहला ऑक्सीजन सिलेंडर और दवा के नाम पर अधिक पैसे वसूले जा रहे हैं. तो वहीं दूसरा सोशल मीडिया के माध्यम से इन दवाओं को ऑक्सीजन सिलेंडर को उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी की जा रही है. इन दोनों मामलों में आर्थिक अपराध इकाई उचित कार्रवाई कर रही है'. जितेंद्र कुमार, एडीजी पुलिस मुख्यालय
यह भी पढ़ें- साइबर ठगों का नया हथियार 'हनीट्रैप', अश्लील वीडियो चैट के जरिए महिलाएं कर रहीं ब्लैकमेल
यह भी पढ़ें- ऑक्सीजन सिलेंडर और कोरोना दवाइयों की कालाबाजारी करने वालों की संपत्ति होगी जब्त
कई गिरोह का हुआ पर्दाफाश
बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर, रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी और एंबुलेंस चालकों के मनमाना किराया वसूलने को लेकर आर्थिक अपराध इकाई ने पिछले दिनों कई मामलों का खुलासा किया था. आर्थिक अपराध इकाई से मिल रही जानकारी के अनुसार, करीबन डेढ़ दर्जन अपराधियों को कालाबाजारी करते गिरफ्तार किया गया है.
छापेमारी में मिली दवाइयां दिल्ली पुलिस के सहयोग से बड़ी कार्रवाईआर्थिक अपराध इकाई के सहयोग से दिल्ली पुलिस ने बिहार से कई साइबर अपराधी जो इस महामारी के समय में ऑनलाइन माध्यम से आम लोगों को ठगी कर रहे थे, उनकी भी गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई है. कालाबाजारी अवैध भंडारण एवं निर्धारित मापदंड से अधिक अवैध वसूली की प्रभावी रोकथाम के लिए आर्थिक अपराध इकाई ने 24X7 का एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है. जिसमें प्रतिदिन 80 से 100 विभिन्न प्रकार की सूचनाएं प्राप्त हो रही है, जिसके माध्यम से पटना जिले में अब तक 1 दर्जन से अधिक अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है.
2 दर्जन से अधिक लोगों की गिरफ्तारी
इनके पास से भारी मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर ऑक्सीजन सिलेंडर रेगुलेटर और रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किया गया है. यहां तक कि जिला पुलिस ने भी अवैध भंडारण एवं कालाबाजारी के खिलाफ प्रभावशाली कार्रवाई की जा रही है. इस संदर्भ में विभिन्न जिला पुलिस ने अब तक 283 छापामारी करते हुए 10 कांड दर्ज किए गए हैं. जिसमें लगभग दो दर्जन अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है. इस कार्रवाई में अब तक 350 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किए गए हैं.
छापेमारी में मिले ऑक्सीजन सिलेंडर सिलेंडर और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारीजानकारी के अनुसार, इस वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में साइबर अपराधियों ने रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद एवं ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने का नाम पर आम लोगों से पैसे ठगने के भी काफी मामले प्रकाश में आए हैं. उस मामले में आर्थिक अपराध इकाई में अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में 8 सदस्य विशेष साइबर टीम का गठन किया गया है. इस टीम ने जांच के दौरान अधिकतर साइबर अपराधी को नालंदा, नवादा और शेखपुरा से गिरफ्तार किया है.
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल से भी सहयोग
विशेष अभियान चलाते हुए नालंदा जिला से पांच, नवादा से सात साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. यहां तक की दिल्ली पुलिस की बिहार आयी टीम ने आर्थिक अपराध इकाई आवश्यक सहयोग करते हुए दो साइबर अपराधियों को पटना से भी गिरफ्तार किया गया है. आर्थिक अपराध इकाई की टीम लगातार इंटेलिजेंस इनपुट जुटाने में जुटी है. इनके खिलाफ दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल भी सहयोग किया जा रहा है.