पटनाःआर्थिक अपराध इकाई (Raids In Aurangabad) इन दिनों लगातार भ्रष्ट पदाधिकारियों पर कार्रवाई करता नजर आ रहा है. अब ईओयू ने औरंगाबाद के तत्कालीन जिला परिवहन पदाधिकारी (EOU Team Raids At DTO Residence) के आवास पर रेड डाली है. डीटीओ के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी चल रही है.
ये भी पढ़ेंःछपराः लालगंज के थाना प्रभारी चंद्र भूषण मिश्र के आवास पर छापेमारी, काली कमाई करने का है आरोप
जानकारी के मुताबिक आय से अधिक संपत्ति मामले में औरंगाबाद के तत्कालीन जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा के पटना स्थित गोला रोड और मजिस्ट्रेट कॉलोनी स्थित आवास पर छापेमारी चल रही है. इसके साथ ही आरा के मुफस्सिल थाना अंतर्गत रतनपुर गांव स्थित उनके पैतृक मकान और दरभंगा के कार्यालय और आवास में तलाशी ली जा रही है.
दरअसल बालू के अवैध उत्खनन और गैर कानूनी व्यापार के संबंध में ईओयू पटना की विशेष टीम द्वारा अवैध बालू उत्खनन की कार्यशैली, संदिग्ध बिचौलियों और राज्य एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों की भूमिका की सत्यापन एवं सूचना संकलन की जा रही है. इसी के तहत आर्थिक अपराध इकाई को सत्यापन के दौरान सूचना मिली कि औरंगाबाद के तत्कालीन जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा सम्प्रति अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, दरभंगा की इस गैरकानूनी धंधे में संदिग्ध भूमिका रही है.