पटना:आय से अधिक संपत्ति मामले में आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा सीतामढ़ी के बाजपट्टी प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार (Bajpatti bdo sanjit kumar) के खिलाफ मामला दर्ज कर बड़ी कार्रवाई की जा रही है. बाजपट्टी प्रखंड विकास पदाधिकारी के सरकारी आवास के अलावा पटना के धनरूआ थाना क्षेत्र के ननौरी गांव स्थित पैतृक आवास और पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र के बैरिया स्थित आवास में भी छापेमारी चल रही है.
पढ़ें- हाजीपुर के लेबर ऑफिसर के कई ठिकानों पर निगरानी का छापा, कैश गिनते-गिनते अधिकारी हुए परेशान
बाजपट्टी BDO संजीत कुमार के कई ठिकानों पर छापा दरअसल आर्थिक अपराध इकाई द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आर्थिक अपराध इकाई को सूचना प्राप्त हुई कि, संजीत कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी सीतामढ़ी द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए आय से अधिक परिसंपत्तियों को अर्जित किया गया है. सत्यापन के क्रम में संजीत कुमार द्वारा आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति अर्जित किए जाने की पुष्टि होने पर इनके विरुद्ध आर्थिक अपराध इकाई थाना में कांड दर्ज कर भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम के तहत छापेमारी अभियान (raid at Bajpatti BDO Sanjeet Kumar home and office) की शुरुआत की गई है.
आर्थिक अपराध इकाई के प्राथमिकी के अनुसार संजीत कुमार की कुल परिसंपत्तियों का मूल्य 1,26,75,368 रुपये पाए गए हैं, जो इनके आय के ज्ञात एवं वैध स्रोतों से लगभग 96% अधिक है. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा छापेमारी चल रही है. बताया जा रहा है कि,मंगलवार की सुबह 9.30 बजे से ही ईओयू की छापेमारी बाजपट्टी बीडीओ के विभिन्न ठिकानों पर चल रही है. छापेमारी के मामले को लेकर पूछे जाने पर आर्थिक अपराध इकाई के अधिकारियों के द्वारा कुछ भी बोलने से इनकार किया गया है. अधिकारियों का कहना है कि छापेमारी अभी चल रही है. छापेमारी के बाद ही पता चलेगा कि कितने की संपत्ति और दस्तावेज बरामद हुए हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP