बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः उच्च स्तरीय बैठक में ऊर्जा मंत्री और महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेल हुए शामिल

राजधानी के विद्युत भवन में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री, महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेल ललित चंद्र त्रिवेदी और विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई. इस दौरान महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेल अधूरी परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.

बैठक
बैठक

By

Published : Feb 3, 2021, 12:14 PM IST

Updated : Feb 3, 2021, 1:02 PM IST

पटनाः विद्युत भवन में आज उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गयी. जिसमें ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेल ललित चंद्र त्रिवेदी, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन और नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अधिकारी शामिल रहे. इस दौरान पूर्व मध्य रेल के विद्युत आवश्यकता वितरण सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई.

जल्द पूरी होगी परियोजना
वहीं बैठक के दौरान ओपन एक्सेस सहित रेलवे विद्युतीकरण परियोजना से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर बात हुई. इस दौरान बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड द्वारा क्रियान्वित की जा रही, सभी महत्वपूर्ण ट्रांसमिशन लाइन परियोजना और रेलवे सबस्टेशन से उनकी कनेक्टिविटी समीक्षा की गई. जहां बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 'साहब' का नया फरमान: सत्ता के खिलाफ किया प्रदर्शन तो नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी

विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
बैठक में रेलवे के साथ बीएसपीटीसीएल, एसबीपीडीसीएल और एनबीपीडीसीएल के विभिन्न मुद्दों जैसे- रेल पोल की आपूर्ति, रेलवे की भूमि पर ट्रांसमिशन लाइन, क्रॉसिंग की अनुमति आदि पर भी चर्चा की गई. महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेल ललित चंद्र त्रिवेदी ने सभी मुद्दों पर रेलवे की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए, अधूरी परियोजनाओं को जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया.

Last Updated : Feb 3, 2021, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details