पटना:हाईकोर्ट के आदेश पर राजधानी पटना के विभिन्न इलाकों में लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में आज एग्जीबिशन रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंगथु की अध्यक्षता में पटना के विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण को हटाने का काम शुरू किया गया है.
पटना: अतिक्रमणकारियों पर नगर निगम का चला डंडा, वसूला गया जुर्माना - एग्जीबिशन रोड
प्रमंडलीय आयुक्त आर.एल.चोंगथु की अध्यक्षता में पटना के विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अतिक्रमणकारियों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है.
एग्जिबिशन रोड में सड़क किनारे अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा लिया था. नो पार्किंग जोन में भी लोग गाड़ियां खड़े कर देते थे. इस करण रोड पर गाड़ियों की लंबा जाम लग जाता था. परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन के आदेश पर नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया.
अतिक्रमणकारियों से वसूला गया जुर्माना
प्रमंडलीय आयुक्त आर.एल.चोंगथु ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि अतिक्रमणकारियों की मनमानी से आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है. लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं. इसलिए अतिक्रमण किए गए जगहों को खाली कराया जा रहा है. अतिक्रमणकारियों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है.